अपने प्रिय नेता को श्रद्धांजलि अर्पित करने सैफई पहुंचे विधायकगण और नेता

 अपने प्रिय नेता को श्रद्धांजलि अर्पित करने सैफई पहुंचे विधायकगण और नेता

This image has an empty alt attribute; its file name is 26-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%A7%E0%A5%87%E0%A4%95%E0%A5%83%E0%A4%B7%E0%A5%8D%E0%A4%A3-%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%B5%E0%A5%87%E0%A4%B2%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%B8-%E0%A4%A4%E0%A5%80%E0%A4%A8-649x1024.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%9C%E0%A5%80-%E0%A4%B2%E0%A4%BF%E0%A4%9F%E0%A4%B0%E0%A4%BE-1024x878.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is 14-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B8%E0%A4%A8%E0%A4%AC%E0%A5%80%E0%A4%AE.jpg

—समाजसेवी और सपा नेता विवेक सिंह शम्मी भी नेता जी की अंतिम यात्रा में हुए शामिल

गाजीपुर। समाजवादी नेता व सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार मंगलवार को सैफई के मेला ग्राउंड में उमड़े जनसैलाब के बीच किया गया। स्व. यादव के बड़े बेटे व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्हें मुखाग्नि दी। अपने प्रिय नेता को श्रद्धांजलि अर्पित करने लिए जहां देश-प्रदेश के तमाम जनपदों से हजारों नेता-कार्यकर्ता पहुंचे थे। वहीं गाजीपुर से कई विधायकों सहित तमाम नेताओं कार्यकर्ताओं ने भी सैफई पहुंचकर अपने प्रिय नेता का अंतिम दर्शन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

मालूम हो कि उपचार के दौरान गुरुग्राम (हरियाणा) में स्थित मेदांता अस्पताल में सोमवार की सुबह पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन की खबर मिलते ही समाजवादी पार्टी के नेताओं-कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई थी। जगह-जगह उन्होंने शोकसभा का आयोजन कर अपने प्रिय नेता को याद करते हुए दो मिनट का मौन रहकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

इसके साथ ही जमानिया विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सिंह, जंगीपुर विधायक डा. वीरेंद्र यादव, सदर विधायक जैकिशन साहू, सैदपुर विधायक अंकित भारती और अन्य विधायकों सहित नगर के प्रमुख समाजसेवी और सपा नेता विवेक सिंह शम्मी के साथ ही जिले के तमाम नेता और कार्यकर्ता अपने प्रिय नेता का अंतिम दर्शन करने के लिए सैफई पहुंचे। उनके अंतिम संस्कार में भाग लेते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का बीते सोमवार की सुबह गुरुग्राम (हरियाणा) में स्थित निजी मेदांता अस्पताल में निधन हो गया था। उनके पार्थिव शरीर को सोमवार शाम सैफई लाया गया था। मंगलवार को जनसैलाब की बीच सैफई के मेला ग्राउंड में उनका अंतिम संस्कार किया गया।

You cannot copy content of this page