एसपी से मिला प्रतिनिधिमंडल, गिरफ्तारी की मांग की

 एसपी से मिला प्रतिनिधिमंडल, गिरफ्तारी की मांग की

गाजीपुर। समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष रामधारी यादव के नेतृत्व में गुरुवार को पुलिस अधीक्षक से मिला। उन्हें पत्रक सौंपते हुए सुहवल थाना अंतर्गत ताड़ीघाट गांव में वीरू यादव के ऊपर हुए कातिलाने हमले के आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग किया।
जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने पुलिस अधीक्षक से वार्ता करते हुए कहा कि अभियुक्त कई मामलों में वांछित अपराधी है। पूरे इलाके में उसकी दहशत है। इस घटना से क्षेत्रवासी खौफ के साए में जीने को मजबूर हैं। घटना से क्षेत्र में तनाव बना हुआ है। अगर अभियुक्त की गिरफ्तारी जल्द नहीं होती है तो किसी भी समय गांव में पुनः कोई अप्रिय घटना घट सकती है। प्रतिनिधिमंडल में अरुण कुमार श्रीवास्तव, बजरंगी यादव, सत्या यादव, जिला पंचायत सदस्य गोविंद यादव, मटरू पहलवान, रणजीत यादव, राजेश यादव, सूर्यभान यादव, पिंटू यादव, नवीन यादव, सम्पूर्णा यादव, पुष्पेंद्र यादव, कृष्णानंद यादव आदि शामिल रहे।

You cannot copy content of this page