गाजीपुर। पुलिस कार्यालय पर शुक्रवार को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा ने फीता काटकर यातायात माह का शुभारंभ किया। इसके बाद जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली अफीम फैक्ट्री, मिश्रबाजार, महुआबाग, विशेश्वरगंज, लंका, सिंचाई विभाग, विकास भवन, पीजी कॉलेज होते हुए पुलिस लाइन में समाप्त हुआ। डीएम और एसपी ने लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। यातायात नियम लिखे पर्ची का वितरण कर लोगों से नियमों के पालन करने की अपील की। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने कहा कि नियमों का पालन करके ही हम सुरक्षित यातायात कर सकते है। उन्होंने लोगों से हेलमेट का इस्तेमाल करने की अपील की। एसपी डा. ईरज राजा ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि जीवन अनमोल है। इसलिए यातायात नियमों का पालन करें।
उन्होंने कहा कि शराब के नशे में कदापि वाहन न चलाएं। हमेशा बाए से चले। आगे चल रहे वाहन से दूरी बनाए रखें। मोड़ पर ओवरटेक करने का प्रयास न करें। उन्होंने कहा कि अधिकांश घटनाओं में ये बात सामने आती है कि सिर में चोट लगने से मौत हुई है, इसलिए हर हाल में हेलमेट का प्रयोग करें। बाइक पर तीन सवारी न चले। चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें। वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल न करें। एसपी ने बताया कि यातायात पुलिस कि ओर से यातायात माह में प्रतिदिन सघन चेंकिग अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के साथ ही नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।यातायात प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने बताया कि नवंबर माह यातायात दिवस के रूप में मनाया जाता है। वाहनों के चेकिग अभियान एवं लोगों में जागरूकता फैलाने का कार्य पूरे माह किया जाता है। इस मौके पर एसपी ग्रामीण ज्ञानेंद्र प्रसाद, सीओ सुधाकर पांडेय, कोतवाली प्रभारी दीन दयाल पांडेय तथा यातायात पुलिस मौजूद रहे।