Sunday, November 24, 2024

Top 5 This Week

spot_img

दिव्यांग बच्चों ने बनाया रंग बिरंगी पेंटिंग

गाजीपुर। राजेश्वरी विकलांग विद्यालय व्यावसायिक प्रशिक्षण शास्त्री नगर के दिव्यांग बच्चों द्वारा हस्त निर्मित वस्तुओं का मेला लगाया गया। इसका शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने फीता काट कर किया। । सीडीओ ने कहा कि यह बच्चे किसी तरह से दिव्यांग नहीं दिख रहे हैं ।उनके हुनर को देखकर कोई अंदाजा नहीं लग सकता कि ऐसे बच्चे ऐसी वस्तु बनाकर अपने जीव उपार्जन कर सकते हैं ।हम संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर सविता सिंह जो खुद में दिव्यांग है उनको धन्यवाद देते हैं कि ऐसे ही दिन दूना रातचौगुनी तरक्की के रास्ते पर चलती रहे। डॉ डीपी सिंह ने कहा कि यह बच्चे एक ही डाली के फूल हैं। थोड़ा और निखारने की जरूरत है । जिला दिव्यांग एवं सशक्तिकरण का अधिकारी पारसनाथ यादव ने आश्वासन दिया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में अगर इन बच्चों को कहीं से भी कोई जरूरत होगी, तो विभाग हमेशा इन बच्चों के लिए तत्पर रहेगा । संस्था संरक्षिका ने समस्त अधिकारियों को स्मृति चिन्ह के रूप में पेंटिंग प्रदान की। मेले का मुख्य आकर्षण बच्चों द्वारा बनाए गए चादर पेंटिंग, और कमल के फूल, दीवाल पर लगे वॉल हैंगिंग तथा अन्य सामानों की बिक्री काफी बढ़-चढ़कर हुई । कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र सरोज ,समाजकल्याण अधिकारी राम नगीना सिंह ,जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय सोनी , पूर्व अध्यक्ष अंबिका दुबे, सुरेंद्रनाथ सिंह वर्तमान अध्यक्ष एवं सुखबीर एनर्जी के डीजीएम संजीव बेनीवाल एवं एचआर विपुल उपाध्याय, लक्ष्मी वर्मा, सुमित्रा सिंह, नाजिया बेगम ,रागिनी सिंह ,परमादेवी ,अशोक कुमार, यादव, अजीत कुमार गुप्ता, प्रभुनाथ ,राजेश कुमार एवं दिव्यांग बच्चों सहित काफी लोगों ने भाग लिया।

Popular Articles