कंपनी बंद करें मीटर रीडरों का शोषणःनिर्भय नारायण सिंह

 कंपनी बंद करें मीटर रीडरों का शोषणःनिर्भय नारायण सिंह

गाजीपुर। विद्युत मजदूर पंचायत के बैनर तले विद्युत वितरण खंड प्रथम लाल दरवाजा स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर जनपद के मीटर रीडरों की समस्याओं को लेकर बुधवार को बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर प्रदेश अतिरिक्त महामंत्री निर्भय नारायण सिंह ने कहा कि मीटर रीडरों के 2 माह का बकाया मानदेय पूर्व में स्टर्लिंग कंपनी द्वारा लिए गए पंद्रह 15000 रुपए की डीडी को वापस किया जाए। कंपनी द्वारा मीटर रीडरों का शोषण बंद किया जाए। जिला संरक्षक सुदर्शन सिंह मामा ने कहा कि स्टर्लिंग कंपनी मनमाने तरीके से मीटर रीडरों का भुगतान कर रही है। जल्द से जल्द इस पर रोक लगाई जाए। संगठन के जिला अध्यक्ष अरविंद कुशवाहा ने कहा कि मीटर रीडरों का ईपीएफ का पैसा अब तक खाते में जमा नहीं किया गया है, जल्द से जल्द कटौती का पैसा उनके खाते में जमा किया जाए। जिला मंत्री विजय शंकर राय ने कहा कि उच्चाधिकारी समस्त समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए जल्द से जल्द उसका निराकरण करें, अन्यथा संगठन वैधानिक तरीके से आंदोलन करने को बाध्य होगा। इस अवसर पर शशिकांत भारती, मुन्ना सिंह, शिवा, प्रमोद यादव, अनुराग सिंह, प्रवीण सिंह, जितेंद्र सिंह, मुकेश दुबे, अभिषेक चौबे, सत्यपाल सिंह, बिट्टू कश्यप सहित सैकड़ों मीटर रीडर उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page