Wednesday, November 13, 2024

Top 5 This Week

spot_img

बिचौलियों के बहकावे न आये किसान

गाजीपुर।क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन के ऑकड़े तैयार किये जाते है। इस प्रयोग के आधार पर ओलावृष्टि,भारी वर्षा एवं अन्य नुकसान से फसलों की बीमा राशि निर्धारित की जाती है। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की उपस्थिति में सदर तहसील के हेतिमपुर गांव में संगीता यादव के खेत में धान की 43.33 वर्ग मीटर या .0043 हेक्टेयर खेत में क्राप कटिंग मौके पर कराई गयी। जिसमें 33.07 किग्रा उपज तौलाई के दौरान प्राप्त हुई। इस दौरान उन्होने किसानो को अपने नजदीकी धान क्रय केन्द्रो पर धान बेचने की सलाह दी। जिससे उन्हे अपने धान का उचित मूल्य मिल सके। उन्होने किसान बन्धु से आग्रह किया कि किसी भी बिचौलियों के बहकावे न आये। उन्होने किसानो से अपने खेतो में पराली न जलाने की अपील की। मौके पर उपजिलाधिकारी सदर प्रखर उत्तम, उप कृषि निदेशक अतीन्द्र सिंह, तहसीलदार सदर राजीव यादव, अपर सांख्यकीय अधिकारी अनुराग जगत श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार सदर अजय वर्मा, कानूनगो लालचन्द, लेखपाल अवधेश प्रसाद, एडीओएजी आजाद यादव, एसबीआई इन्श्योरेंस के जिला प्रतिनिधि राजीव कुमार, तहसील प्रतिनिधि आशीष कुमार, ग्राम प्रधान दीनानाथ पासी एवं किसान उपस्थित रहे।

Popular Articles