Tuesday, October 22, 2024

Top 5 This Week

spot_img

अपनी मांगो को लेकर धरना पर बैठे किसान

सेवराई (गाजीपुर)। किसान नेता भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में  किसानों का धरना दुसरे दिन जारी रहा। किसानों ने अपनी मांगों को लेकर उप जिलाधिकारी को पत्रक सौपा। किसानों का कहना है कि मांगे पूरी नही होने पर धरना आमरण अनशन में बदल जायेगा। उपजिलाधिकारी को पत्रक सौंपकर जमानियां और सेवराई तहसील क्षेत्र में क्रॉप कटिंग कराते हुए उपज के अनुसार धान खरीदारी की मांग की गई थी। लेकिन शासन प्रशासन द्वारा उनके मांगों को नजरअंदाज किए जाने से लेकर किसानों में आक्रोश है। किसानों ने बताया कि जमानियां विधानसभा क्षेत्र को धान का कटोरा कहा जाता है। जिनमें किसानों बड़े पैमाने पर धान की खेती करते हैं। जिससे किसान प्रति बीघा 20 कुंतल की उपज करते हैं। जबकि जिला प्रशासन के तरफ से धान खरीदारी को लेकर जारी किए गए निर्देश में दस कुंतल प्रति बीघा के हिसाब से ही खरीदारी करने का मानक तय किया गया है। जिससे किसानों में आक्रोश है। किसान अजय राय ने बताया कि छोटे से छोटे सामानों के उत्पादन करने वाला कंपनी भी अपने लागत मूल्य के अनुसार सामानों की एमआरपी तय करती है। लेकिन हम किसानों के खून पसीने की कमाई का मूल्य तो सरकार ही तय कर रही है। ऊपर से सरकार के द्वारा विचलियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उपज के अनुसार खरीदारी नहीं किए जाने को लेकर भी किसान त्रस्त हैं। किसान अगर अपने एक बीघा की फसल में 10 कुंतल का अनाज शासन को बेचेगा तो शेष दस कुंतल का अनाज किसको बेचेगा। इसकी चिंता सरकार को नहीं है। इस मौके पर चन्दन सिंह, नन्हे सिंह, अजय राय, टीपू सिंह, गुड्डू सिंह, अकबर खान, नंदन सिंह, केडी सिंह, डॉ वशिष्ट नरायन सिंह, अवधेश सिंह आदि किसान मौजूद रहे।

Popular Articles