Sunday, November 24, 2024

Top 5 This Week

spot_img

जंगीपुर में बनेगा स्टेडियमः  डा.वीरेंद्र यादव

गाजीपुर। शहीद क्लब इनरवा की ओर से आयोजित दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन शनिवार की रात हुआ। फाइनल मैंच सेमऊरचक व जयंतीदासपुर के बीच खेला गया। जिसमें सेमऊरचक 26 व जयंतीदासपुर 22 अंक ही बना सका। ऐसे में सेमऊरचक चार अंको से विजयी रहा। विजेता टीम को जंगीपुर विधायक डा. वीरेंद्र यादव व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कमलेश यादव ने साइकिल प्रदान किया। प्रतियोगिता के दौरान सेमऊरचक की शुरूआत ठीक नहीं थी। जयंतीदासपुर के खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर लगातार अंक बढ़ाते गए। हालांकि सेमऊरचक के खिलाड़ी कुछ देर मंत्रणा करने के बाद ऐसी रणनीति बनाए कि जयंतीदापुर की टीम धराशायी हो गई। प्रतियोगिता से पूर्व विधायक डा. वीरेंद्र यादव ने फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया । उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे प्रतियोगिताओं के आयोजन से ही प्रतिभा निखरती है। आज खिलाड़ी गांव में खेल रहे हैं तो आने वाले समय में बेहतर प्रदर्शन के बदौलत देश का नाम रोशन करेंगे और उन्होंने कहा कि सपा की सरकार बनती है तो जांगीपुर विधान सभा में स्टेडियम बनेगा। जिसमें खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को निखरेंगे। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य रणजीत यादव, समाजवादी छात्र सभा जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह कुशवाहा , छात्र नेता दिनेश सिंह यादव, इस्तियाक अहमद, गुल्लू यादव, शुभम यादव, धमेंद्र, रवींद्र उर्फ बुगुल, ओमप्रकाश, संजय यादव, मनीष आदि थे।  अंत में आयोजक मोहम्मद आसिफ ताबिश, मुहम्मद अली , लारैब , अहमद , सिद्दीकी साहब , इजमाम आदि ने खिलाड़ियों व अतिथियों का आभार जताया।

Popular Articles