Sunday, November 24, 2024

Top 5 This Week

spot_img

सनबीम स्कूल को नम्बर वन को-एड डे स्कूल का खिताब

गाजीपुर। सनबीम स्कूल महाराजगंज को गुणगाव स्थित होटल लीला एम्बिएन्स में आयोजित एजुकेशन वर्ल्र्ड की तरफ से इण्डिया स्कूल रैंकिग 2024-25 में जनपद में नम्बर वन को एड डे स्कूल के खिताब से सम्मानित किया गया। एजुकेशन वर्ल्र्ड द्वारा आयोजित इस अवार्ड सेरेमनी में डीएचके एडुसर्व के चेयरमैन डा0 दीपक मधोक वाइस चेयरमैन डा0 भारती मधोक जी तथा डीएचके एडूसर्व की डायरेक्टर अमृता वर्मन के साथ सनबीम स्कूल महाराजगंज के डायरेक्टर प्रवीण कुमार सिंह उपस्थित रहे। यह अवार्ड किसी भी विद्यालय को उनके कठोर परिश्रम एवं लगन से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु अपने अनोखे प्रयासों के लिए दिया जाता है। सनबीम ने बहुत कम समय में शिक्षा जगत में अपने नाम को विशिष्टता के शिखर पर पहुंचा दिया है। विद्यालय के निदेशक नवीन सिंह ने कहा कि हमारा विद्यालय दिन प्रतिदिन शिक्षा ही नही अपितु विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के क्षेत्र में उचाईयों के एक नये आयाम को छू रहा है। उन्होनें कहा कि हमारे अध्यापकों कर्मचारियों के अथक परिश्रम का फल है जो आज इस आयाम पर हम पहुच सके है हमारा विश्वास है कि आगे आने वाले समय में हम इसी तरह से उन्नति के नये आयामों को छूते रहेगे। विद्यालय की प्रधानाचार्य अर्चना कुमारी ने कहा कि सनबीम स्कूल में बच्चों के शैक्षणिक, बौद्धिक, मानसिक तथा शारीरिक विकास पर विशेष जोर दिया जाता है। केपी सिंह ने कहा कि आज सनबीम स्कूल विभिन्न शहरों में अपना प्रथम स्थान बनाते हुए एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान बन चुका है। इस अवसर पर डिप्टी डायरेक्टर शोभा सिंह, डायरेक्टर नवीन सिंह, प्रवीण सिंह, स्मिता सिंह, उप प्रधानाचार्या समस्त को आर्डिनेटर समस्त इंचार्ज एवं विद्यालय के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Popular Articles