बवाल के मुख्य आरोपी गुरुजी हुए गिरफ्तार

 बवाल के मुख्य आरोपी गुरुजी हुए गिरफ्तार

गाजीपुर। अग्निपथ योजना को लेकर पिछले दिनों हुए बवाल के मामले में आरपीएफ ने शहर कोतवाली के विशेश्वरगंज ओवरव्रिज के पास से वुधवार को बवाल का मुख्य आरोपी सहित दो युवको को गिरफ्तार किया है। आरपीएफ गिरफ्तार युवको से पूछताछ कर रही है।
सिटी स्टेशन आरपीएफ प्रभारी अमित कुमार राय को मुखबिर से सूचना मिली कि 19जून को बंजारीपुर गांव के पास रेलवे लाइन पर अग्निवीर योजना के विरोध में युवकों द्वारा हुए बवाल का मुख्य आरोपी (कोच) अपने साथी के साथ बाइक से कचहरी जा रहा है। इस सूचना पर आरपीएफ की टीम विशेश्वरगंज ओवरव्रिज के पास पहुंचकर दोनों का इंतजार कर रही थी। इसी बीच बिना नंबर की बाइक से दोनों युवक आ रहे थे। आरपीएफ ने दोनों को धर दबोचा। दोनों को लेकर स्टेशन थाना ले आई। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम नोनहरा थाना के कंधारपुर गांव निवासी अजय सिंह यादव तथा इसी थाना के हुसैनपुर निवासी मो. अशरफ शाह बताया। इसी मामले में पुलिस ने पहले ही 23 युवको को गिरफ्तार कर चुकी है।इस संबंध में आरपीएफ प्रभारी अमित राय ने बताया कि आईजी आरपीएफ तारिक अहमद व वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डा. अभिषेक के निर्देशन में अभियान चलाया जा रहा है। अमित राय ने बताया कि पकड़ा गया मुख्य आरोपी है अजय सिंह यादव। इसी ने युवको को भड़का कर बवाल करवाया था। वह विशुनपुर बगीचा ग्राउंड और भाला ग्राउंड में सेना भरती के लिए युवकों को प्रशिक्षण देता था। युवक उसे गुरु जी कहते थे। उसने कंधारपुर के दबंग और बिशुनपुर ग्राउंड नाम से दो वाट्सएप ग्रुप भी बना रखा है। अग्निपथ का विरोध करने के लिए अजय यादव ने इसी ग्रुप के माध्यम से मैसेज डालकर युवको को भड़काया और 19 जून को लाठी डंडा लेकर गाजीपुर रेलवे स्टेशन पर पहुचने का आवाह्नन भी किया था। उस दिन वह सौकड़ों युवको को लेकर लाठी डंडा के साथ बंजारीपुर गांव के पास रेलवे लाइन पर इकठ्ठा होकर बवाल किया था। सूचना मिलने पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुच गई थी। पुलिस की सख्ती के चलते वह बचकर भाग निकला था।इस मामले में पुलिस ने 23 युवकों को गिरफ्तार किया था। काफी तलाश के बाद वह आरपीएफ के हत्थे चढ़ गया

You cannot copy content of this page