किसी भी दशा में नहीं होनी चाहिए तस्करी- नवागत एसपी

 किसी भी दशा में नहीं होनी चाहिए तस्करी- नवागत एसपी

गाजीपुर । कासगंज से स्थानांतरित होकर गाजीपुर पहुंचे आईपीएस रोहन पी बोत्रे ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता महिला उत्पीड़न के खिलाफ होगी। गैंगस्टर के खिलाफ अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों से वातचीत में उन्होने कि जिले में पुलिस की स्वच्छ छवि प्रस्तुत करना भी मेरी प्राथमिकता में शामिल है। रोहन पी बोत्रे के कार्यभार ग्रहण के दौरान एसपी सिटी और एसपी ग्रामीण भी मौजूद रहे। इसके बाद नवागत पुलिस अधीक्षक ने सभी सीओ और थानाध्यक्षों के साथ मीटिंग करते हुए कानून व्यवस्था बरकरार रखने और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही का निर्देश मातहतों को दिया। उन्होने कहा कि जनसुनवाई में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरतें और अधिक से अधिक लोगों की सुने, दोनों पक्षों को सुनें उसके बाद उसका समाधान करें।
नवागत एसपी ने कहा कि शराब तस्करी व अन्य मादक पदार्थों की तस्करी के अपराध बंद होने चाहिए। किसी भी दशा में मादक पदार्थों की तस्करी ना हो, गैंगेस्टर एक्ट में प्रभावी कार्यवाही हो तथा 14 (1) जब्तिकरण की भी कार्यवाही हो। महिलाओं के उत्पीड़न संबंधी अपराधों पर लगाम लगाया जाए। पीस कमेटी मीटिंग के साथ-साथ मोहल्ला मीटिंग, कम्युनिटी पुलिसिंग पर जोर दिया जाय। एंटी रोमियो अभियान को और अधिक ढंग से प्रभारी बनाकर कार्य किया जाए।

You cannot copy content of this page