राज्यमंत्री ने डाक्टरों के अनुपस्थित पाये जाने पर वेतन रोकने का दिया निर्देश

 राज्यमंत्री ने डाक्टरों के अनुपस्थित पाये जाने पर वेतन रोकने का दिया निर्देश

… जरुरी हो तो तभी बाहर की दवा लिखें चिकित्सक- गिरीश चंद्र

गाजीपुर। खेल एवं युवा कल्याण विभाग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव विकास भवन में बैठक करने के बाद सीधे जिला अस्पताल पहुंचे। वहां इमरजेन्सी वार्ड, ओपीडी, जनरल वार्ड, ब्लड बैंक, भारतीय जन औषधी केन्द्र का निरीक्षण किया तथा दवाओं की उपलब्धता की जानकारी भी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिया कि किसी भी हाल में डाक्टर बाहर की दवा न लिखें। विशेष परिस्थिति में ही बाहर की दवा लिखी जाय।

उन्होने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिया कि वे स्वयं सुबह शाम वार्डो में घूमकर व्यवस्था देखा करें। इ,के बाद राज्यमंत्री वार्ड में पहुंचे। वहां भर्ती मरीजो एवं उनके परिजनों से दवाओं की उपलब्धता एवं डाक्टरों के सम्बन्ध में जानकारी ली। इसके पश्चात् उन्होंने ब्लड बैक के निरीक्षण में उपस्थिति पंजिका गायब होने की शिकायत पर उन्होने इंचार्ज से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया। इमरजेन्सी में तीन चिकित्सक डा. मृत्युजय दूबे, डा. संजय कुमार एवं डा0 एकान्त पांडेय के अनुपस्थित पाये जाने पर इनका एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया।

इसके बाद राज्यमंत्री ने मलिन बस्ती बंधवा वार्ड नं0-06 का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाये गये भवनों के लाभार्थियों से जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने पूर्व में बनाये गये सामुदायिक शौचालय के पास एक शौचालय दिब्यांग के लिए तथा एक स्नानागार बनाने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिया। निरीक्षण के दौरान कई लोगो द्वारा राशन कार्ड, विधवा पेंशन, न बनने की शिकायत की गयी। जिसपर उन्होंने ने सम्बन्धित अधिकारियों को पात्र लाभार्थियों को सुविधा का लाभ देने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान सीडीओ श्रीप्रकाश गुप्ता, ईओ नगर पालिका गाजीपुर ,उपजिलाधिकारी सदर प्रतिभा मिश्रा, क्षेत्राधिकारी सदर गौरव सिंह एवं भाजपा जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के साथ अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page