अधिकारी दो घंटे अपने कार्यालय में बैठकर सुनें फरियादियों की समस्या- गिरीश चंद्र

 अधिकारी दो घंटे अपने कार्यालय में बैठकर सुनें फरियादियों की समस्या- गिरीश चंद्र

गाजीपुर। युवा कल्याण एवं खेल विभाग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव ने सोमवार को राइफल क्लब पहुंचे । वहां जनता दर्शन पर में आये फरियादियो की समस्याओं को सुना तथा मौके पर निस्तारण भी किया । शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया । राज्यमंत्री ने कहा कि दबंगो एवं भू-माफियाओं पर कठोर कार्रवाई की जाये तथा तालाबों पर हुए अतिक्रमण को चिन्हित कर उसे अतिक्रमण मुक्त कराया जाये। उन्होने निर्देश दिया कि कोई भी फरियादी न्याय से वंचित न रहे। यही शासन की मंशा है। इसलिए सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों पर आये हुए फरियादियो की समस्याओं को सुनने के बाद ही क्षेत्र भ्रमण पर निकले। जिससे आने वाले फरियादियों को मायूस होकर लौटना न पड़े।
गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों पर सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक उपस्थित रह कर दूर दराज से आये हुए फरियादियों की समस्याओ/शिकायतो को सुनकर उनका गुणदोष के आधार पर निस्तारण करेंगे। उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी निर्धारित समयान्तराल में क्षेत्र में नहीं जायेगें । जिससे आने वाले फरियादियों को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े । अति आवश्यक कार्य होने पर ही अधिकारी अपने अधीनस्थ अधिकारी को जनता दर्शन के कार्य में बैठाकर ही क्षेत्र के कार्यों का निरीक्षण करेंगे। इस अवसर पर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजधारी चौरसिया, भाजपा जिलाध्यक्ष भानू प्रताप सिंह के साथ अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page