Sunday, November 24, 2024

Top 5 This Week

spot_img

बाइस लाख की शराब बरामद

गाजीपुर। जंगीपुर पुलिस व स्वाट/सर्विलांस टीम ने शुक्रवार को अरशदपुर तिराहा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के पास चेकिंग के दौरान पांच वाहन से कुल 1182 बोतल शराब बरामद हुआ। जिसकी कीमत बाइस लाख रुपये आंकी गयी है। पुलिस ने चार तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस कार्यालय में इसका खुलासा करते हुए एसपी सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद पत्रकारों को बताये। उन्होने बताया कि थानाध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप सिंह के साथ स्वाट टीम प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह तथा सर्विलांस टीम प्रभारी शिवाकांत मिश्रा पुलिस टीम के साथ अरशदपुर तिराहा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान पांच कार आ रही थी। पुलिस ने सभी वाहनों को रोका। कारों की तलाशी लेने पर उसमें रखा 1182 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुआ।बरामद शराब विभिन्न कंपनियों का है। बरामद शराब की कीमत करीब बाइस लाख रुपये आंकी गयी है। पुलिस ने चार तस्करों को गिरफ्तार किया। पकड़े गये चारों तस्कर बिहार के रहने वाले हैं। कार की तलाशी लेने पर दो फर्जी नम्बर प्लेट भी मिला। पुलिस ने एक तमन्चा दो कारतूस बरामद किया है। पूछताछ करने पर युवको ने अपना नाम बिहार पटना के दानापुर जिला के अखंडपुर थाना के ताड़ी गोदाम  पाचूचक निवासी रंजित राय, पालीगंज थाना के गुल्लीतार निवासी राजेश रंजन यादव,पुलिस चौकी मठ थाना के सुलतानपुर निवासी आकाश कुमार तथा कोइलवर थाना के बबुरा बिंद गांव निवासी अमित कुमार बताये। पकड़े गये तस्कर शराब लेकर बिहार जा रहे थे।

Popular Articles