एसोसिएट प्रोफेसर बने प्रोफेसर

 एसोसिएट प्रोफेसर बने प्रोफेसर

गाजीपुर । उच्च शिक्षा निदेशालय प्रयागराज द्वारा यूजीसी के नियमानुसार कैरियर एडवांसमेंट योजना के तहत पीजी कालेज के ग्यारह एसोसिएट प्रोफेसरों (अकादमिक लेबल-13 क ) को प्रोफेसर( अकादमिक लेबल-14) के पद पर प्रोन्नत प्रदान किया गया है। उत्तर प्रदेश के महाविद्यालयों में एक नवम्बर 2021 से पूर्व प्रोफेसर पदनाम की व्यवस्था नहीं थी। लम्बे संघर्ष के बाद योगी सरकार ने अपने शासनादेश 1 नवम्बर 2021 द्वारा यूजीसी के नियमानुसार चयन प्रक्रिया के बाद प्रोफेसर पदनाम ( अकादमिक लेबल-14) पर स्वीकृति प्रदान कर शासनादेश जारी किया।

जिसके पश्चात महाविद्यालयों में प्रोफेसर बनने के लिए सम्बद्ध विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा विभिन्न विश्वविद्यालयों के प्रोफेसरों को विषय विशेषज्ञ नामित किया गया था। इसके साथ ही निदेशक उच्च शिक्षा द्वारा नामित राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य एवं सम्बन्धित महाविद्यालय के सचिव/ प्रबंधक तथा प्राचार्य सहित गठित चयन समिति/ स्क्रीनिंग कमेटी के द्वारा कैरियर एडवांसमेंट योजनान्तर्गत “परफार्मेंस वेस्ड अप्रेजल सिस्टम” में अर्जित एपीआई. अंकों के आधार पर प्रोन्नत हेतु संस्तुति प्रदान की गई थी,। इसके बाद निदेशक उच्च शिक्षा द्वारा पत्रावली की जांच कर प्रोफेसर पदनाम प्रदान करते हुए एक नवंबर 2021 से वेतनमान निर्धारण किया गया।


स्नातकोत्तर महाविद्यालय,गाजीपुर के ग्यारह एसोसिएट प्रोफेसर अब प्रोफेसर कहे जाएंगे। जिसमें डा, राघवेन्द्र कुमार पांडेय, डा. एसडी सिंह परिहार, डा. एसएन सिंह, डा.अरूण कुमार यादव, डा. अवधेश कुमार सिंह, डा. रविशंकर सिंह, डा. जी सिंह, डा. वीके यादव, डा. विनय कुमार दूबे, डा. मीना सिंह एवं डा.डीआर सिंह प्रमुख हैं। इसके साथ ही स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर के दो असिस्टेंट प्रोफेसरों को एसोसिएट प्रोफेसर, तथा छह असिस्टेंट प्रोफेसरों को चयन वेतनमान एवं आठ असिस्टेंट प्रोफेसरों को वरिष्ठ वेतनमान में प्रोन्नति प्रदान की गई है। इतनी बड़ी संख्या में प्राध्यापकों के प्रोन्नति होने पर महाविद्यालय परिवार सहित शुभचिंतकों एवं पुराने और नए छात्रों, सहित क्षेत्रीय जनों द्वारा बधाईयां देते रहे।

You cannot copy content of this page