Monday, November 25, 2024

Top 5 This Week

spot_img

घोषणा पत्र देकर पायें नया कनेक्शन

गाजीपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं उर्जा मंत्री एके शर्मा के निर्देशन में उच्च प्रबंधन ने गरीबों एवं छोटे दुकानदारों के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है। गरीब और छोटे दुकानदारों को राहत प्रदान किया है। जिनके यहां किसी कारणवश कनेक्शन न होने के कारण कटिया डालकर बिजली जलाते है और जांच होने पर बिजली विभाग एफआईआर दर्ज कराई गई है। विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय के अधिशाषी अभियंता आशीष कुमार ने बताया कि कोई भी व्यक्ति जिनके घर या दुकान में पूर्व में एफआईआर दर्ज है। वो झटपट पोर्टल के माध्यम से मात्र एक सादे पेपर में अधिशाषी अभियंता को इस आशय का घोषणा पत्र संलग्न करते हुए कि “मेरे घर पूर्व में बिजली चोरी पकड़ी गई थी। जिसमें एफआईआर दर्ज होने के कारण इतने धनराशि का विद्युत बिल बकाया है। उक्त एफआईआर में भविष्य में जो भी नीतिगत निर्णय होगा वो मुझे मान्य होगा ।” नया विद्युत संयोजन सात दिनों में अपने दुकान या घर में चार किलोवाट तक ले सकेंगे । यदि संयोजन लेने में किसी प्रकार की समस्या आती है तो 1912 के माध्यम से या अधिशाषी अभियंता आमघाट कार्यालय में भी प्रार्थना पत्र देकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। नए संयोजन निर्गत करने में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी।

Popular Articles