सीटी फटने से शहर की बिजली गुल

गाजीपुर। शहर के प्रकाशनगर उपकेंद्र पर सुबह साढ़े दस बजे अचानक करेंट ट्रांसफार्मर ( सीटी ) फट जाने के कारण शहर में लगभग महुआबाग, लालदरवाजा, लंका,चुंगी,स्टेशन रोड की बत्ती गुल रही ।जिससे भीषण गर्मी के वजह से उपभोक्ता परेशान रहे। जेई अविनाश सिंह ने बताया कि सुबह साढ़े दस बजे के लगभग ओवर लोड के कारण सीटी तेज आवाज के साथ फट गया।इससे शहर में कुछ हिस्से की लाइट कटी रही। कर्मचारी मरम्मत का कार्य कर रहे है।दोपहर बाद जैसे ही बिजली चालू किया गया। इसी के बाद 33 हजार लाइन की जंफर प्रकाशनगर में उड़ गया। जिसका कार्य कराया जा रहा है उन्होंने बताया कि जल्द ही जंफर जोड़कर जल्द से जल्द ही सप्लाई चालू कर दिया जाएगा। इस भीषण गर्मी में लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तेज धूप होने के कारण लोग बाहर भी नही निकल पा रहे है।