गाजीपुर। बडे़ बकायेदार सावधान हो जाये। बकाया धनराशि जमा कर दें। इसे लेकर विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय के तहत बकायेदार उपभोक्ताओं से बकाया धनराशि जमा करने के लिए शहर में अधिशाषी अभियंता आशीष कुमार के नेतृत्व में बकाया वसूली जन जागरण रैली आमघाट अधिशाषी अभियंता कार्यालय से होकर शुरू होकर शहर में भ्रमण किया। जिसमें लोगों से समय से बिल जमा कराने का अनुरोध किया गया।बिजली चोरी न करने एवं बिजली चोरी की शिकायत 1912 या ऑनलाइन पोर्टल में करने के लिए बताया गया ।जन जागरण रैली को अधीक्षण अभियंता प्रवीण कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । उन्होंने कहा कि जन जागरण के बाद बकायेदार एवं चोरी करने वाले उपभोक्ताओं से सख्ती से निपटा जाएगा । इतना ही नहीं बडे़ बकायेदारों की फोटो और नाम प्रमुख चौराहों पर लगवाया जायेगा । नेम शेम अभियान चलाया जाएगा ।रैली में उपखंड अधिकारी शहर सुधीर कुमार, अवर अभियंता प्रमोद यादव,अश्वनी कुमार सिंह, समस्त तकनीशियन, समस्त लाइनमैन एवं मीटर रीडर शामिल रहे। उधर विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय के अन्तर्गत उपखंड अधिकारी मुहाहमदाबाद अमित कुमार राय के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी कार्यालय से मुहमदाबाद शहर में बकाया वसूली हेतु रैली निकाली गई। इसी प्रकार उपखंड अधिकारी करीमुद्दीनपुर के नेतृत्व में उपखंड कार्यालय से करीमुद्दीनपुर में बकाया भुगतान,बिजली चोरी न करने जन जागरण हेतु रैली निकाली गई।अधिशाषी अभियंता आशीष कुमार ने बताया रैली का मुख्य उद्देश्य लोगो को अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना है ।जब लोग समय से बिल जमा करेंगे एवं बिजली चोरी नहीं करेंगे तो गाजीपुर शहर को ट्रिपिंग मुक्त 24 घण्टे बिजली देने का कार्य किया जा सकेगा ।