Thursday, November 28, 2024

Top 5 This Week

spot_img

चौबीस घंटे बिजली के लिए करें बिल का भुगतानः आशीष शर्मा

गाजीपुर। बिजली बिल का भुगतान करने पर ही शासन हमें मरम्‍मत कार्य के लिए बजट देता है। अगर बिजली का बिल बकाया अधिक होगा तो शासन गाजीपुर को कम बजट देगा। जिससे मेंटेनेंस का कार्य होता हैं। यह बातें विद्युत वितरण खंड-दो आमघाट के अधिशासी अभियंता आशीष शर्मा ने पत्रकार वार्ता कही। उन्होने कहा कि चौबीस घंटे बिजली आपूर्ति के लिए शत-प्रतिशत बिजली का बिल भुगतान करें। उन्‍होने बताया कि विद्युत वितरण खंड-दो में करीब एक लाख छह हजार उपभोक्‍ता हैं। जिसमें से 43 हजार 400 उपभोक्‍ता बिजली का बिल भुगतान नही किये हैं। उनके ऊपर 461 करोड़ रुपये बकाया है। 26 हजार उपभोक्‍ता बराबर बिल जमा नही करते हैं। बीस हजार उपभोक्‍ता ही रेगुलर बिल का भुगतान करते हैं। इसलिए शासन मरम्‍मत कार्य के लिए बहुत कम बजट देता है। अधिशासी अभियंता ने बताया कि हमारी प्राथमिकता है कि उपभोक्‍ताओं को 24 घंटे बिजली मिले, फाल्‍ट कम से कम हो, जो भी फाल्‍ट हो उसे तुरंत ठीक किया जाये। बिजली की चोरी रोकने के लिए स्‍मार्ट मीटर लगाया जा रहा है  ।दो महीने में लगभग हर घर में लग जायेगा। पावर हाउसों पर औचक निरीक्षण किया जायेगा। मोंटी कार्लो कंपनी के कामों की समीक्षा की जायेगी। अगर काम खराब हुआ है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। उन्होने बताया कि बिजली की समस्‍या के लिए उपभोक्ता जिला कंट्रोल मोबाइल नम्‍बर 9453047253 पर संपर्क कर सकते हैं।

Popular Articles