गाजीपुर। दशहरा पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से गंभीर है। एसपी द्वारा लगातार नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में रूटमार्च कर लोगों से पर्व को आपसी सद्भाव के बीच मनाने की जहां अपील की जा रही है, वहीं इस बात की चेतावनी दी जा रही है कि अराजकता फैलाने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। गुरुवार को पुलिस अधीक्षक ने लंका मैदान का निरीक्षण करते हुए संबंधितों से व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली।पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा रामलीला मैदान लंका पहुंचे । एसपी ने रावण दहन स्थल, दुर्गा प्रतिमाओं के आने-जाने के रास्ते सहित अन्य व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान अति प्राचीन रामलीला कमेटी के मंत्री ओमप्रकाश तिवारी बच्चा से मेले की व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। मंत्री बच्चा तिवारी ने मेला की व्यवस्थाओं से एसपी को अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक ने सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीनदयाल पांडेय से सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही आवागमन के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।