बढ़-चढ़कर करे नैनो यूरिया का प्रयोगःसंदीप श्रीवास्तव

 बढ़-चढ़कर करे नैनो यूरिया का प्रयोगःसंदीप श्रीवास्तव
This image has an empty alt attribute; its file name is 13-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%B6%E0%A4%BE%E0%A4%B2-%E0%A4%B8%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%B9-%E0%A4%9A%E0%A4%82%E0%A4%9A%E0%A4%B2-651x1024.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is 16-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%85%E0%A4%B5%E0%A4%A7-%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%82%E0%A4%A1%E0%A4%BE-36.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%A7%E0%A5%87%E0%A4%95%E0%A5%83%E0%A4%B7%E0%A5%8D%E0%A4%A3-36-1024x506.jpg

गाजीपुर। विकासखंड जखनिया के सभागार में नैनो यूरिया के लाभ एवं प्रयोग पर आधारित किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी जखनिया संदीप कुमार श्रीवास्तव नैनो यूरिया के प्रयोग पर बल देते हुए किसानों को बढ़-चढ़कर इसका प्रयोग करने की अपीप की। बोरी वाली यूरिया का एक तिहाई नैनो यूरिया के माध्यम से पूर्ति करने की बात कही।
कृषि वैज्ञानिक डा. जेपी सिंह ने किसानों को मृदा नमूना के बारे में अवगत कराया की मृदा नमूना परिणाम के आधार पर उर्वरक का प्रयोग करें, देखा-देखी प्रयोग न करें। एसके राय मुख्य क्षेत्र प्रबंधक ने प्रयोग विधि इसके लाभ के बारे में चर्चा की। कहा कि इफको नैनो यूरिया तरल दुनिया का पहला नैनो उर्वरक है। छोटे आकार और उचित उपयोग में दक्षता के कारण पौधों को लाभ होता है। पत्तियों पर छिड़काव किया जाता है तो यह अन्य क्षेत्रों के माध्यम से प्रवेश करता है और पौधों के द्वारा अवशोषित किया जाता है। उन्होंने तरल नैनो यूरिया के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बोरी वाली यूरिया और नैनो तरल यूरिया का फायदा और नुकसान भी बताया। बताया गया कि इसके प्रयोग से भारत सरकार की सब्सिडी करोड़ों रुपए की बचत होगी। इस अवसर पर अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जखनिया ब्लाक प्रमुख, राधेश्याम यादव, सोनू यादव सहित लगभग सौ की संख्या में प्रगतिशील किसान मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page