Sunday, November 17, 2024

Top 5 This Week

spot_img

प्री स्कूल के लिए मिले सौ एजुकेशन किट

ग़ाज़ीपुर। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग जिसके माध्यम से कुपोषण को दूर करने के लिए लगातार कार्य किए जाते हैं। वहीं अब इस विभाग के माध्यम से 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को प्री स्कूल के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों पर शिक्षा देने का कार्य शुरू किया गया है। जिसके लिए राज्यपाल आनंदी बेन पटेल की पहल पर विभिन्न बैंकों एवं अन्य संस्थाओं के माध्यम से सौ आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए किट मिलाहै। जिसका वितरण जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने शहर परियोजना पर किया।जिला कार्यक्रम अधिकारी दिलीप कुमार पांडेय ने बताया कि राज्यपाल पूर्वांचल यूनिवर्सिटी जौनपुर कार्यक्रम में शामिल थीं। उन्होंने 100 केंद्र जहां पर प्री स्कूल चलाए जाते हैं। इसके लिए सीएसआर फंड के माध्यम से एजुकेशन किट उपलब्ध कराए थे। इस दौरान उन्होंने सभी आंगनबाड़ियों को एजुकेशन किट को सुरक्षित रखने और इसका बेहतर प्रयोग कर 6 साल से कम उम्र के बच्चों को प्री शिक्षा के तहत स्वावलंबी बनाने का निर्देश भी दिया। उन्होंने बताया कि कुल 100 किट प्राप्त हुए हैं। जिसमें से एक ब्लॉक में 5 -6 किट उन आंगनबाड़ी केंद्रों को दिए जाएंगे जिनका अपना भवन है। और इस किट को देने के बाद जिला स्तरीय अधिकारियों के माध्यम से सत्यापित भी कराया जाएगा। बताते चलें कि जिले में कुल 4127 आंगनबाड़ी केंद्र है।  जिन केंद्रों के पास अपने भवन है। वहां पर 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए फ्री स्कूल चलाए जाते हैं। जिसके लिए इस तरह के एजुकेशन किट की जरूरत होती थी । जहां पर पूर्व में विभाग द्वारा कुछ खरीदारी भी किया गया था । लेकिन अब सीएसआर फंड के माध्यम से इस तरह के किट मिलने से अब आंगनबाड़ी केंद्रों के प्री स्कूल में बेहतर प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा। एचडीएफसी बैंक के द्वारा 20, यूनियन बैंक आफ इंडिया 45, बैंक ऑफ़ बड़ौदा 14, लॉर्ड डिस्टलरी पांच, सुखबीर एग्रो एनर्जी पांच और पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से दस किट प्राप्त हुए हैं। इस दौरान सीडीपीओ अरुण दुबे,सायरा परवीन, समीर सिंह,बिरुमती, मुख्य सेविका तारा सिंह सहित विभिन्न ब्लॉकों की आंगनवाड़ी व अन्य लोग मौजूद रहे।

Popular Articles