Friday, November 15, 2024

Top 5 This Week

spot_img

सनबीम स्कूल के छात्रों ने जीता मेडल

सेवराई (गाजीपुर)। वाराणसी में आयोजित सीबीएसई ईस्ट जोन बॉक्सिंग प्रतियोगिता में सनबीम स्कूल दिलदारनगर के चार खिलाड़ियों ने मेडल जीतकर फहराया परचम। इसमें  दो खिलाड़ियों का चयन नेशनल टीम में होने से क्षेत्रवासियों में खुशी है। बीते दिनों वाराणसी के हरिओम इंटरनेशनल स्कूल में सीबीएसई ईस्ट जोन बॉक्सिंग प्रतियोगिता में सेवराई गांव निवासी दिलदारनगर सनबीम के कक्षा 8 के छात्र अनुज कुमार गुप्ता और कक्षा 6 का छात्र आर्यन सिंह ने सिल्वर मेडल, कैफ अंसारी और माहिका जायसवाल ब्रोंज़ मेडल प्राप्त किया। बच्चों की इस उपलब्धि पर कोच शशि भूषण सिंह “दीपू’ ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रयागराज और पटना रीजन के 170 स्कूलों के 850 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर क्षेत्रवासियों में हर्ष व्याप्त है। खिलाड़ी अनुज कुमार गुप्ता और आर्यन सिंह का चयन नेशनल प्रतियोगिता के लिए नेशनल टीम में किया गया है। जो 16 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक हरियाणा प्रांत के महेंद्रगढ़ में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। खिलाड़ियों के आगमन पर क्षेत्रीय लोगों ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस मौके पर सनबीम स्कूल दिलदारनगर के अध्यक्ष केपी सिंह, डायरेक्टर नवीन सिंह, प्रवीण सिंह, डिप्टी डायरेक्टर शोभा सिंह तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक कुमार साव ने कोच शशि भूषण सिंह एवं खिलाड़ियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी तथा अनुज गुप्ता और आर्यन सिंह को नेशनल प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी।

Popular Articles