एक माह में ग्रामीणों को समर्पित कर दिया जाएगा पंचायत भवनःकमलेश यादव

 एक माह में ग्रामीणों को समर्पित कर दिया जाएगा पंचायत भवनःकमलेश यादव

—रसूलपुर टी शेखपुर में नए पंचायत भवन निर्माण के लिए हुआ भूमि पूजन

This image has an empty alt attribute; its file name is 16-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%85%E0%A4%B5%E0%A4%A7-%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%82%E0%A4%A1%E0%A4%BE-36.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%A7%E0%A5%87%E0%A4%95%E0%A5%83%E0%A4%B7%E0%A5%8D%E0%A4%A3-36-1024x506.jpg

गाजीपुर। विकास खंड सदर के ग्राम पंचायत रसूलपुर टी शेखपुर में नए पंचायत भवन निर्माण के लिए शुक्रवार को भूमि पूजन का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बीडीओ, ग्राम प्रधान कल्पना यादव के प्रतिनिधि सहित अन्य ने विधिवत हवन-पूजन के बीच भूमि पूजन किया।

इस मौके पर बीडीओ गिरीश चंद्र सिंह ने कहा कि पंचायत भवन बन जाने से ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ व जानकारियों के लिए सहूलियत मिलेगी। इसके साथ ही सामाजिक कार्यों के साथ ही प्रशासनिक कार्यों में सुविधा मिलेगी। प्रधान प्रतिनिधि कमलेश यादव ने कहा कि गांव में कई वर्ष पहले बना पंचायत भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुका था। कहा कि इस पंचायत भवन का निर्माण मानकों को ध्यान में रखकर कराया जाएगा। यह पंचायत भवन अन्य ग्राम पंचायतों से अलग दिखते हुए लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा। उन्होंने कहा कि लम्बे समय से पंचायत भवन न रहने की वजह से ग्रामीणों को विभिन्न तरह की समस्याओं से जूझना पड़ रहा था। एक माह में नए पंचायत भवन निर्माण कराकर ग्रामीणों को समर्पित कर दिया जाएगा। पंचायत भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन होने से ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। उन्होंने बीडीओ के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर डीपीआरओ विभाग के लेखाकार जितेंद्र सिंह, ग्राम विकास अधिकारी वीर अभिमन्यु सिंह, समाजसेवी गुल्लू यादव, डा. अमरनाथ यादव, भोला यादव, रमेश यादव, गुलसरन, रामसरन यादव, विनोद, छोटन यादव, विनय यादव, विरेंद्र, सफाई कर्मचारियों सहित तमाम गांववासी मौजूद थे।

You cannot copy content of this page