कड़ी सुरक्षा के बीच जिले में 56.54 फीसदी हुआ मतदान

 कड़ी सुरक्षा के बीच जिले में 56.54 फीसदी हुआ मतदान

—आदर्श बूथ पर बने सेल्फी प्वाइंट पर मतदाताओं ने ली सेल्फी

गाजीपुर। जिले विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण का मतदान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार को संपन्न हो गया। मतदाताओं ने 94 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद किया। सुबह सात बजे से प्रारंभ हुआ मतदान शाम को छह बजे तक चला। मतदान समाप्ति तक जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 56.54 फीसदी फीसदी वोटिंग हुई। आदर्श बूथ पर बनाए गए सेल्फी प्वाइंट पर मतदाताओं ने उत्साह के बीच सेल्फी ली।

सदर, जंगीपुर, मुहम्मदाबाद, जहूराबाद, जमानिया, सैदपुर और जखनिया विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से मतदान प्रारंभ हुआ। मतदान शुरु होने के बाद के कुछ देर बाद से ही मतदाताओं के बूथों पर पहुंचने का क्रम शुरु हो गया।

नौ बजे तक कई बूथों पर भीड़ की वजह से मतदान के लिए महिला-पुरुषों की लम्बी लाइन लग गई। खासकर महिलाओं की संख्या अधिक रही।

दिन में 11 बजे सदर के साथ ही सभी विधानस क्षेत्रों के तमाम बूथों पर वोट के लिए मतदाताओं की अच्छी-खासी संख्या थी। मतदाता लाइन में खड़े होकर अपनी बारी की प्रतीक्षा करते रहे।

हालांकि दोपहर में भीड़ में काफी कमी हुई। तीन बजे के बाद फिर मतदाता बूथों पर पहुंचने लगे। युवक और युवितयां मतदान को लेकर ज्यादा उत्साहित नजर आए।

सुबह नौ बजे सुबह नौ बजे तक जहां मतदान प्रतिशत 7.95 रहा। जबकि 11 बजे तक जखनिया में 24 प्रतिशत, सैदपुर 21, सदर 19.92, जंगीपुर 20.15, जहूराबाद 13.6, मुहम्मदाबाद 21 और जमानिया 20.4 सहित कुल 20.5 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि एक बजे तक जखनिया 36.2 प्रतिशत, सैदपुर 32, सदर 32.5, जंगीपुर 33.15, जहूराबाद 32.4, मुहम्मदाबाद 36 और जमानिया विधानसभा में 36.2 सहित कुल 34.15 प्रतिशत मतदान हुआ।

तीन बजे तक जखनिया विधानसभा में 49.9 प्रतिशत, सैदपुर 52, सदर 42.83, जंगीपुर 43.22, जहूराबाद 43.1, मुहम्मदाबाद 43.1 तथा जमानिया विधानसभा क्षेत्र में 46.2 सहित 46.28 प्रतिशत मतदान हुआ। पांच बजे तक जखनिया विधानसभा में 58.9 प्रतिशत, सैदपुर 56.2, सदर 51.21, जंगीपुर 52.45, जहूराबाद 54.2, मुहम्मदाबाद 51 और

जमानिया विधानसभा क्षेत्र में 51.3 प्रतिशत सहित कुल 53.67 और मतदान समाप्ति तक जनपद का कुल 56.54 प्रतिशत मतदान हुआ। आदर्श बूथों पर बनाए गए सेल्फी प्वाइंट पर तमाम पुरुष और महिला मतदाताओं ने उत्साह के बीच सेल्फी ली। मतदान को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त संपन्न कराने के लिए सभी बूथों पर सुरक्षा का कड़ा पहरा रहा।

इसके साथ ही जिला निर्वाचन एमपी सिंह और पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह अन्य अधिकारियों के साथ लगातार चक्रमण करते हुए शांति व्यवस्था का जायजा लेते रहे। इस दौरान जिस भी बूथों पर किसी प्रकार की अव्यवस्था दिखी, उसे दुरुस्त करने का जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिया। शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने पर अधिकारियों ने राहत की सास ली।

You cannot copy content of this page