सावधानःनियमों का न करें उल्लंघन, कट सकता है चालान

 सावधानःनियमों का न करें उल्लंघन, कट सकता है चालान

—यातायात प्रभारी अजय पांडेय ने की चेकिंग, दर्जनों वाहनों का किया चालान

गाजीपुर। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त कराने को लेकर जिला प्रशासन गंभीर दिखाई दे रहा है। जिला पुलिस अपने क्षेत्रों में लगातार चक्रमण कर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही है। इसी क्रम में यातायात प्रभारी द्वारा लगातार वाहन चेकिंग का सिलसिला जारी है। इस दौरान नियम-कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ उनके द्वारा कार्रवाई की जा रही है। बुधवार को नगर के विभिन्न स्थानों पर चेकिंग के विभिन्न अनियमितता में दर्जनों वाहनों का चालान करने के साथ हजारों का शमन शुल्क जमा कराया गया।
मालूम हो विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने की दृष्टि से पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह के निर्देशानुसार जिला संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की गहन चेकिंग कर रहे हैं। इसी क्रम में यातायात प्रभारी अजय पांडेय द्वारा नगर में लगातार चेकिंग अभियान जारी है। बुधवार को उन्होंने नगर के लंका, रौजा तिराहा, कचहरी तिराहा सहित अन्य स्थानों पर वाहन चेकिंग किया। इस दौरान बिना हेलमेट के बाइक चलाने, बाइक पर तीन सवारी, बिना सीट बेल्ट लगाए चारपहिया वाहन चलाने और काली फिल्म लगे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई का डंडा चलाया। इसके साथ ही तमाम चारपहिया वाहनों की सघन तलाशी ली। यातायात प्रभारी श्री पांडेय ने बताया कि चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट बाइक, बाइक पर तीन, बीना सीलबेल्ट के चारपहिया वाहन चलाने और काली फिल्म लगे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। 83 वाहनों का चालान करने के साथ ही तीन हजार शमन शुल्क जमा कराया गया। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है। आगे भी अभियान जारी रहेगा। इस दौरान जो भी नियम-कानून का उल्लंघन करता पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

You cannot copy content of this page