अधीक्षण अभियंता ने विद्युत अधिकारियों संग की बैठक

 अधीक्षण अभियंता ने विद्युत अधिकारियों संग की बैठक

—रिवैम्टड विद्युत वितरण सुधार योजना की जानकारी दी

गाजीपुर। रिवैम्टड विद्युत वितरण सुधार योजना को लेकर अधीक्षण अभियंता ने शुक्रवार को एक होटल में सभी विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। इस मौके पर अधीक्षण अभियंता विजय राज सिंह ने अधिकारियों को जानकारी देते हुए कहा कि ‌भारत सरकार द्वारा अगले पांच वर्षों में व्यापक सुधार के लिए उपरोक्त पुनर्नवीनीकरण आधारित परिणामों से जुड़ी विद्युत वितरण सुधार योजना में गाजीपुर जिले का भी विद्युत वितरण में विश्वसनीय एवं इसकी आपूर्ति गुणवत्ता में सुधार की जाएगी।
उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण आपूर्ति के साथ परिचालकीय दक्षताओं को बढ़ाया जाएगा एवं ऊर्जा क्षेत्र में कार्य करने वाली विद्युत प्रणाली तंत्र का विकास किया जाएगा, जिससे 24 घंटे विद्युत आपूर्ति की उपलब्धता आपूर्ति गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके और तंत्र की कार्यकुशलता तथा विकास में पूर्ण सुधार हो। पिछले 5 वर्षों के विद्युत क्षेत्र उत्पादन एवं वितरण में इंगित समस्त कमियों के निराकरण कर इसके लिए कार्य योजना तैयार की जाएगी। योजना में अच्छे सुधार के लिए निचले स्तर तक वास्तविक उपभोक्ताओं द्वारा बताई गई समस्त कमियां, जो आ सकती है एवं समस्त स्टाफ होल्डर एवं सोशल मीडिया से प्राप्त कमियों में वंचित सुधारों के अनुसार डीडीआर बनाई जाएगी। कहा कि विभाग की परिचालन क्षमताओं को बढ़ाया जाएगा तथा विद्युत स्थिरता को बढ़ाने के लिए अपेक्षित सेवाओं पर विशेष ध्यान देते हुए उपभोक्ताओं की आवश्यकता अनुसार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। विद्युत क्षेत्र की हानियां कम की जाएगी व उचित तंत्र सुधार किया जाएगा, जिससे विद्युत आपूर्ति एवं समस्त परिचालन में सुधार हो। इसका मुख्य लक्ष्य अनवरत 24 घंटे की विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित किया जाना है। यह योजना सुधार आधारित परिणामों को प्राप्त करने के लिए है। विद्युत क्षेत्र की योजना ऊर्जा मंत्रालय द्वारा बनाई जा रही है। इस योजना के निम्नलिखित मुख्य बिंदु है मीटरिंग एवं विद्युत तंत्र में पूर्ण सुधार के कार्य, जिसके अंतर्गत प्रीपेड मीटर इन एवं स्मार्ट मीटर स्थापित किया जाएगा। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तथा मशीन लर्निंग स्तर तक के समस्त उपाय करते हुए एकल बिलिंग एवं राजस्व संग्रहण सुनिश्चित किया जाएगा। वर्तमान सत्र में समाज सुधार कर नवीनीकरण किया जाएगा, जिससे हानियां कम हो। नए फीडर बनाए जाएंगे तथा कृषि 3 दलों को अलग किया जाएगा। समस्त स्थलों पर एबीसी केबिलों एवं एचडीडीसीएस सिस्टम द्वारा हानियों को कम किया जाएगा। एचडी एलटी लाइनों को जहां-जहां आवश्यक होगा, बनाया जाएगा, सुधार किया जाएगा। उपकेंद्र पर सुधार स्काडा बीएमएस सिस्टम वर्तमान प्रणाली में लाया जाएगा, जिससे हानियों को कम करते हुए अनवरत विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में चारों डिविजन के अधिशासी अभियंता आदित्य पांडेय, महेंद्र मिश्रा, आशीष चौहान, मनीष कुमार एवं सहायक अभियंता सदर शिवम राय एवं समस्त अधिकारीगण मौजूद रहे।

This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%98%E0%A5%82%E0%A4%B0%E0%A4%BE-%E0%A4%B8%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%B9-762x1024.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B8%E0%A4%AA%E0%A4%A8%E0%A4%BE-%E0%A4%B8%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%B9-692x1024.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A8%E0%A5%8B%E0%A4%A6-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%AF-%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%9F%E0%A4%B2-%E0%A4%97%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%A1-791x1024.jpg

You cannot copy content of this page