हवाई यात्रा पर जाएगें टाप करने वाले तीन छात्र

 हवाई यात्रा पर जाएगें टाप करने वाले तीन छात्र

देवकली ( गाजीपुर) ब्लाक संसाधन केंद्र देवकली में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष,ग्राम प्रधान एवं सचिव का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम कम्पोजिट विद्यालय बरहपुर पर संपन्न हुआ । मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राव ने कहा कि प्रेरक ब्लाक एवं प्रेरक जनपद बनाने के लिए सभी ग्राम प्रधान और एसएमसी सदस्यों को आगे आना होगा तथा अपने प्रयासों से विद्यालय के ऑपरेशन कायाकल्प में हर संभव मदद कर प्रेरक ब्लाक बनाए । उप जिलाधिकारी  ओम प्रकाश गुप्ता ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था हमारी बुनियादी नींव है जिस पर सुधार के लिए सभी ग्राम प्रधान, सचिव तथा शिक्षको के बेहतर समन्वय सहयोग अच्छा होगा । ब्लॉक प्रतिनिधि उपेंद्र यादव ने कहा की स्कूल किसी भी ग्राम का ह्रदय होता है जिसे सजाना  सवारने  काम ग्राम प्रधान का है । इस दौरान ग्राम प्रधान बरहपुर सबलू सिंह ने कहा कि हम अपने व्यक्तिगत प्रयास से आगामी शैक्षिक वर्ष में टॉप करने वाले तीन छात्रों को हवाई यात्रा पर किसी प्रदेश में भेजेंगे । इस अवसर पर ब्लाक प्रतिनिधि उपेन्द्र यादव, खंड शिक्षा अधिकारी मनिहारी उदय चंद्र राय, खंड शिक्षा अधिकारी बिरनो अविनाश कुमार राय, खंड विकास अधिकारी मनोज वर्मा, डायट प्रवक्ता हरिओम प्रताप यादव, एसआरजी प्रीति सिंह, एसआरजी अभिषेक कुमार, ए आर पी अशोक कुमार यादव, धनंजय सिंह ,संतोष कुमार यादव, चंदन सिंह सहित सैकड़ों ग्राम प्रधान एसएमसी सदस्य एवं अभिभावक की मौजूदगी में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्षता  खंड शिक्षा अधिकारी देवकली  सुनील कुमार सिंह ने किया।

You cannot copy content of this page