स्वकर को लेकर बोले शम्मी

 स्वकर को लेकर बोले शम्मी

गाजीपुर। नगरपालिका द्वारा स्वकर ( हाउस टैक्स, वाटर टैक्स) की दरों में 50% की कमी करने को लेकर समाजसेवी विवेक सिंह शम्मी ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 10 साल तक जानबूझकर जनता से जबरदस्ती दोगुना टैक्स वसूली की गई। जनता के चिल्लाने के बाद भी इनके ऊपर कोई प्रभाव नहीं पडा़ ।लेकिन इनको जब चुनाव हारने का डर सताने लगा है तब कर को कम किया गया है। शम्मी ने कहा कि जब हम लोगों ने इस मांग को लेकर आंदोलन किया था तो जिस शासनादेश का हवाला देकर हमारी मांगों को पूरी नहीं की गई। उन्होने कहा कि वह शासनादेश आखिर कहां गया। आखिर अचानक कर कम करने का फैसला कैसे ले लिए, जबकि यही बात हम लोग पहले भी कहते आए हैं कि बोर्ड की मीटिंग के द्वारा स्वकर का निर्धारण किया जा सकता है। लेकिन उस वक्त यह लोग करना नहीं चाहते थे। दोगुना कर वसूली के कारण जनता को लंबा नुकसान हुआ है। लोग कर्ज लेकर टैक्स भरने को विवश हुए। उन लोगों की भरपाई कैसे होगी। शम्मी सिंह ने बीते सालों में वसूले गए अधिक टैक्स के समायोजन पर उंगली उठाते हुए कहा कि इसे अगले 10 सालों में समायोजित किए जाने की बजाए जनता को तत्काल वापस किया जाना चाहिए। शम्मी सिंह ने बीते 10 सालों में अधिक वसूली की रकम को ब्याज सहित जनता को वापस किए जाने की मांग किया है।

You cannot copy content of this page