
जखनियां (गाजीपुर)। तहसील में फर्जी आय जाति निवास प्रमाण पत्र बनाने वाले कंप्यूटर ऑपरेटर के खिलाफ तहसीलदार देवेंद्र कुमार यादव की तहरीर पर कोतवाली भुडकुडा में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया।। तहसीलदार देवेंद्र कुमार यादव ने बताया कि मनिहारी निवासी तहसील में कंप्यूटर ऑपरेटर कन्हैया राजभर पुत्र देवनारायण राजभर जो पूर्व में तहसील पर लेखपाल संध्या सिंह, रवि भूषण सिंघलानी व कैलाश सिंह के स्थानांतरण के बावजूद उनकी आईडी को एक्टिव रखते हुए फर्जी प्रमाण पत्र जारी किया था। जांच में पता चला कि 5849 आय प्रमाण पत्र 1966 जाति प्रमाण पत्र और 1865 निवास प्रमाण पत्र फर्जी निर्गत किए गए हैं। जिसकी जानकारी होने पर तहसीलदार ने रविवार की देर रात कोतवाली भुडकुडा में मुकदमा दर्ज कराया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि तहसीलदार की तहरीर पर कंप्यूटर आपरेटर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
