Tuesday, March 18, 2025

Top 5 This Week

spot_img

निजीकरण से किसी का हित नहीं होने वाला है

जमानियां (गाजीपुर) ।बिजली निजीकरण के खिलाफ सोमवार को विद्युत कर्मी सड़क पर उतरकर विरोध जताया। अधिशासी अभियंता कार्यालय से सम्बद्ध सभी उपकेंद्रों के उपखंड अधिकारी,अवर अभियंता सहित कर्मचारी हाथों में निजीकरण का तख्ती लेकर कार्यालय से निकलकर बिंद मोड़ तक गए। रामलीला मैदान में पहुंचकर विभाग के खिलाफ नारेबाजी की।दिलदारनगर उपखंड के उपखंड अधिकारी कमलेश प्रजापति ने कहा कि सरकार के बिजली के निजीकरण का हम लोगो विरोध कर रहे है।निजीकरण से किसी का हित नहीं होने वाला है।निजीकरण से सभी को नुकसान है चाहे वह घरेलू उपभोक्ता हो या कमर्शियल व किसान हो।अन्य प्रदेश में जहां निजीकरण हुआ है वहां किसानों को परेशानी हो रही है।निजीकरण होने पर बिल 14 रुपया 78 पैसा कंपनी निर्धारित कर दिया है। इससे नुकसान के शिवाय कुछ नहीं है।इस मौके पर अधिशासी अभियंता गोपीचंद भास्कर ,उपखंड अधिकारी रेवतीपुर प्रवीण मौर्य ,अवर अभियंता इंद्रजीत कुमार, अवर अभियंता शशिकांत पटेल ,नोडल मनोज मौर्य, विपिन कुमार, संदीप कुशवाह ,सुकेन्द्र ,मोनू,राजेंद्र,रितेश, अनूप,अनिल सहित अन्य कर्मी रहे।

Popular Articles