सनबीम स्कूल के निदेशक व प्रधानाचार्य सम्मानित

 सनबीम स्कूल के निदेशक व प्रधानाचार्य सम्मानित

गाजीपुर। सनबीम स्कूल महाराजगंज के निदेशक नवीन सिंह को 20 अप्रैल को गुरूग्राम के लीला एम्बिएन्स में आयोजित जीएसएलसी एडुकान अवार्ड 2024 की ओर से एडुआइकन अवार्ड से सम्मानित किया गया तथा सनबीम स्कूल की प्रधानाचार्या अर्चना कुमारी और सनबीम स्कूल दिलदारनगर के प्रधानाचार्य दीपक कुमार शा को एडुइन्सपायर अवार्ड दिया गया। यह अवार्ड प्रधानमंत्री के विशेष सलाहकार और पूर्व राजदूत दीपक वोहरा द्वारा प्रदान किया गया । ये सम्मान शैक्षिक नेतृत्वकर्ता को सम्मानित करता है जो समाज में कुछ बेहतर योगदान एवं नया सीखने के लिए जुनून जगाते हैं और क्षेत्र में दूसरों को प्रेरित करते हैं। यह अवार्ड शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए दिया जाता है। यह कहना गलत नही होगा कि बहुत कम समय में ही सनबीम विद्यालय ने अपने कठोर परिश्रम एवं लगन से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु अपने अनोखे प्रयासों से शिक्षा जगत मे अपने नाम को विशिष्टता के शिखर पर पहुंचा दिया है। सनबीम स्कूल में बच्चों के शैक्षणिक, बौद्धिक, मानसिक तथा शारीरिक विकास पर विशेष जोर दिया जाता है। विद्यालय के चेयरमैन के पी सिंह ने कहा कि सनबीम स्कूल विभिन्न शहरों में अपना प्रथम स्थान बनाते हुए एक शिक्षण संस्थान बन चुका है और पूरे देश में अपना छाप छोड़ रहा है। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय की प्रधानाचार्य अर्चना तिवारी और निदेशक नवीन सिंह को इस अवार्ड प्राप्ति पर बधाई देते हुए शुभकामनायें प्रदान की। इस मौके पर डिप्टी डायरेक्टर शोभा सिंह, विद्यालय के निदेशक प्रवीण सिंह तथा स्मिता सिंह ने बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page