अखिलेश यादव को ये भी नहीं पता कि भगवान कृष्ण किस युग में थे और चाणक्य कब

 अखिलेश यादव को ये भी नहीं पता कि भगवान कृष्ण किस युग में थे और चाणक्य कब

करंडा(गाजीपुर)। क्षेत्र के वीरापाह भटौली स्थित लाला बाबा मंदिर पर भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओं के साथ लोकसभा प्रत्याशी पारसनाथ राय ने बैठक की। पारसनाथ राय ने कहा कि मैं संघ का सिपाही हूं मैने कभी पद के लिए काम नहीं किया, हमारे आदर्श पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामाप्रसाद मुखर्जी हैं। हम एक देश एक विधान और अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के उत्थान करने के लक्ष्य को लेकर काम करने वाले हैं। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि मैने सुना था कि वो विदेश से पढ़ कर आये हैं लेकिन पिछले दिनों नंदवंश पर दिये गये मेरे बयान पर, एक्स पर उनका पोस्ट देखा तो फिर समझ गया कि उनका बौद्धिक स्तर क्या है। उन्होंने मेरे पिछले बयान एक्स पर पोस्ट कर यादव वंश को गुमराह करने का प्रयास किया है। वे कहते हैं कि मैने यदुवंशियों के विनाश की बात कही थी। उन्हें इतना भी ज्ञान नहीं है कि चाणक्य द्वारा समाप्त किया गया नंदवंश कलयुग में ईशापूर्व था और भगवान कृष्ण युगों पहले द्वापर युग में थे। जबकि मैने दुष्ट और पिता के हत्यारे नंदवंश के शासक घनानंद का उदाहरण दिया था। बताते चलें कि घनानंद मगध का एक दलित शासक था जो बहुत क्रूर और निर्दयी था और उसने अपने पिता की हत्या कर दी थी। श्री राय ने भाजपा सरकार का काम गिनाते हुए कहा कि भाजपा शुरू से वादा करती रही कि हम कश्मीर से धारा 370 समाप्त करेंगे तथा अयोध्या में भगवान रामलला का भव्य मंदिर बनायेंगे, गरीबों को भूखे पेट नहीं सोने देंगे, उनका मुफ्त का इलाज भी करायेंगे और मुफ्त पढ़ायेंगे भी, सो सरकार ने कर दिखाया। 2019 से गाजीपुर के विकास रथ का पहिया धंसा पड़ा है वर्ष 2024 में भाजपा जीतेगी और गाजीपुर के विकासरथ का पहिया 2014 से भी दोगुना गति से दौड़ेगा। युवा भाजपा नेता अभिनव सिनहा ने कहा कि गाजीपुर का विकास रूक गया है सरकार तक गाजीपुर के लोगों की बात रखने वाला कोई जनप्रतिनिधि नहीं है। जनता की बात सरकार तक पहुंचाने के लिए सदन में आपका सदस्य होना चाहिए। वर्तमान सांसद ऐसे हैं कि पिछले पांच वर्षों में एक दिन भी सदन में गाजीपुर की बात नहीं रखे। इस कारण गाजीपुर हासिये पर हो गया। अब पुनः मौका है अपना सांसद चुनकर सदन में भेजिए जो आपकी बातों को मजबूती से रखता रहे। बैठक में मंडल अध्यक्ष उमेश दूबे, वरिष्ठ नेता अमरेश गुप्ता, स्वाभिमान संगठन के अध्यक्ष डॉ देवेश सिंह,अवधेश दूबे, पूर्व प्रवक्ता करंडा इण्टर कालेज शेषनाथ सिंह व जसवंत सिंह, मंडल महामंत्रीगण शशिकांत गिरि, दीपक सिंह,अमित सिंह पूर्व प्रधान उमेश सिंह गुड्डी, शतुन सिंह, अमितेश मिश्रा, भदौरा के धर्मेंद्र कुशवाहा, करंडा मंडल के उपेन्द्र सिंह, अखिलेश सिंह, तेजबहादुर सिंह, विनीत सिंह, पंचदेव सिंह प्रधान, अंकेश सिंह प्रधान, मंटू राय प्रधान,विनोद राय प्रधान, पियूष राय, सौरभ दूबे, हरेन्द्र यादव, पवंजय पांडेय, दारा सिंह, राणा सिंह, दिनेश सिंह, चंद्रकेश तिवारी, गोविंद चौधरी, सुनील निषाद,रामनिवास चौधरी, मिथिलेश केशरी, मनोज सिंह, अमित सिंह अन्नू, अमित चौरसिया हैप्पी, प्रभाशंकर सिंह, कृपा राय, शिवकुमार सिंह, संजय सिंह, विक्की राय सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page