अमित पाल का राज्यस्तरीय अंडर 20 फुटबॉल प्रतियोगिता में चयन

 अमित पाल का राज्यस्तरीय अंडर 20 फुटबॉल प्रतियोगिता में चयन

रेवतीपुर(गाजीपुरप) । स्थानीय गाँव निवासी एवं फुटबॉल के होनहार खिलाड़ी अमित पाल का चयन अंडर 20 यूपी मेंस फुटबॉल टीम में हुआ है। इसकी जानकारी फुटबॉल प्रेमियों को होते ही उनमें खुशी की लहर दौड पडी।परिजनों सहित क्षेत्रीय ग्रामीणों व खिलाड़ियों ने गांव के लाल के चयन पर हर्ष जाहिर करते हुए कहा कि हमें उम्मीद है कि‌ यह होनहार खिलाड़ी एक दिन अपने खेल के दम पर भारतीय टीम में जगह बना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गांव व जिले का नाम रौशन करेगा।वहीं अंडर 20 यूपी टीम में अपने चयन पर प्रफुलित अमित पाल ने बातचीत में बताया कि उसे यह सफलता कडी मेहनत के साथ ही माता पिता के आशीर्वाद व दोस्तों के सहयोग को जाता है, कहा कि अगर किसी सफलता के शिखर प्राप्त करना है तो लक्ष्य का चयन करते हुए उस दिशा में कडी मेहनत जरूरी है।अमित पाल के बडे भाई राकेश पाल ने बताया कि वह दो भाई है,बताया कि वह खुद समाजिक सरोकार में भाग लेते रहते है, बडे भाई ने बताया कि अंडर 20 यूपी फुटबॉल टीम में चयनित उसका छोटा भाई सेंटर फारवर्ड से खेलता है।अब तक अंडर 14,17 व अंडर 19 का नेशनल यूपी टीम की ओर से खेलते हुए कई पदक भी जीत चुका है। बडे भाई ने बताया कि उसके पिता विजय शंकर पाल रेवतीपुर गाँव के पूर्व प्रधान रह चुके है,जबकि माता मालती देवी गृहणी है।उन्होंने बताया कि यूपी फुटबॉल टीम में चयनित उसका छोटा भाई अमित पाल वर्तमान में वाराणसी स्थित बीएचयू में स्नातक के प्रथम वर्ष में अध्ययनरत है।बडे भाई राकेश पाल ने बताया कि 12 अप्रैल से छत्तीसगढ़ में होने वाले राज्यस्तरीय अंडर 20 फुटबॉल प्रतियोगिता में अमित पाल अपनी टीम का नेतृत्व करेगा।जो परिवार ही नहीं पूरे इलाके के लिए गौरव का पल है।

You cannot copy content of this page