बिजली गिरने से महिला की मौत

 बिजली गिरने से महिला की मौत

भांवरकोल(गाजीपुर) थाना क्षेत्र के शेरपुर कला गांव में बुधवार को बारिश व तेज हवा के साथ आकाशीय बिजली गिरने से खेत में अपने पुत्र के साथ सरसों काट रही वृद्व महिला की मौत हो गयी। बताया जाता है कि शेरपुर कलां की रहने वाली लाल परी देवी (85) डेरा पर अपने पुत्र राजेश यादव डब्लू के साथ सुबह खेत में सरसों काट रही थी। बारिश के बीच तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरी। जिसकी चपेट मां बेटे आ गये। इस घटना में लालपरी गंभीर रुप से घायल हो गयी। आस पास खेतों में काम कर रहे लोग दौड़कर वहां पहुंचे। दोनों को उपचार के लिए मोहम्मदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डॉक्टरों ने लालपरी देवी को मृत घोषित कर दिया। इस घटना में बड़े पुत्र राजेश यादव का बायां हाथ भी झुलस गया है। ग्रामीणों ने बताया कि एक वर्ष पहले हार्ट अटैक होने से पति निठाली यादव का निधन हो गया था। खेतो में काम करने वाले लोगों ने परिजनों को बताया। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। जखनियां संवाददाता के अनुसार तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश से किसने की गेहूं की खड़ी फसल खेत में ही पसर गई। जिससे किसानों की काफी क्षति हुई है। बारिश के वज़ह से जहां एक तरफ ठंड बढ़ी है कोई दूसरे तरफ किसानों को भारी नुकसान हुआ। किसानों की गेहूं की फसल पूरी तरह पक्के तैयार थी किस बस सही समय का इंतजार कर रहे थे कि गेहूं का काटकर अब उसकी मड़ाई किया जाए लेकिन एकाएक बारिश होने की वजह से किसानों की गेहूं की खड़ी फसल नमी और हवा के कारण खेतों में पसर गई। जिससे किसानों की काफी क्षति हुई।

You cannot copy content of this page