गाजीपुर सिटी से दिलदारनगर के लिए गंगा नदी पुल पर दौड़ी मेमू ट्रेन

 गाजीपुर सिटी से दिलदारनगर के लिए गंगा नदी पुल पर दौड़ी मेमू ट्रेन

— आजमगढ़ में पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन किया रवाना
— ट्रेन देखने के लिए गंगा नदी पर लगी रही लोगों की भीड़

गाजीपुर-रेवतीपुर। सपनों की रेल हकीकत में गंगा नदी पुल पर दौड़ी। गाजीपुर सिटी स्टेशन से दिलदारनगर को जोड़ने की पुरानी मांग और जरूरत गंगा नदी पर तत्कालीन सांसद एवं रेल व संचार राज्य मंत्री मनोज सिन्हा के प्रयास से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 14 नवंबर 2016 को गाजीपुर में शिलान्यास की परियोजना का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रबिवार को आजमगढ़ से लोकार्पण किया। 1650 करोड़ की लागत की इस परियोजना में गंगा नदी पर रेल पुल सहित गाजीपुर सिटी एवं गाजीपुर घाट 16•79 किमी नई रेल लाइन का निर्माण पूर्ण हुआ है। इस नई रेल लाइन निर्माण के अंतर्गत गंगा नदी पर रेल पुल एवं 12 छोटे पुलों का निर्माण तथा रेल लाइन के साथ साथ इसका विद्युतीकरण किया गया है।इस मार्ग के बन जाने से गाजीपुर सिटी से पटना की दूरी 24 किमी कम हुई है।

इसके बनने से दूरी के साथ साथ समय में भी बचत होगी।आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गाजीपुर सिटी – ताड़ीघाट नव निर्मित रेल खंड पर हरी झंडी दिखाकर ट्रेन सेवा का भी शुभारंभ किया गया।गाजीपुर सिटी-ताड़ीघाट-दिलदारनगर जं रेल मार्ग पर एक जोड़ी नई मेमू ट्रेन के अलावा दिलदारनगर जं ताड़ीघाट विशेष गाड़ी का मार्ग विस्तार गाजीपुर सिटी तक किया गया है। आजमगढ़ से पीएम मोदी के हरी झंडी दिखाने के बाद ट्रेन दिलदारनगर के लिए रवाना हुई। गंगा नदी पुल पर ट्रेन को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। लोग अपने अपने मोबाइल में कैद करने के लिए परेशान रहे। रेवतीपुर संवाददाता के अनुसार 05481 नई मेमू सवारी गाडी का परिचालन नये रेल रूट पर पहली बार शुरू हो गया।सवारियों से भरी आठ वैगन वाली यह मेमू जो दुल्हन की तरह रंगबिरंगे फूलों से सजी थी। सिटी स्टेशन से दोपहर 12 बजकर 16 मिनट पर चलकर 12 बजकर 32 मिनट पर नवनिर्मित ताडीघाट स्टेशन पहुंची। जहाँ पहले से ही क्षेत्रीय ग्रामीण सहित अन्य प्रशासनिक व रेलवे के अधिकारी मौजूद रहे,मेमू के प्लेटफार्म नम्बर दो पर पहुंचते ही ग्रामीणों ने मेमू पर फूलों की बारिश करने के साथ ही जय श्रीराम के गगनभेदी नारे से जमकर स्वागत किया।

इस दौरान लोगों ने जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा एवं पीएम मोदी जिन्दाबाद के नारे लगाए।केबीन से क्रू मेम्बरो के उतरते ग्रामीणों ने उन्हें फूल माला पहनाकर स्वागत किया।इस दौरान लोगों में फूलों से सजी इस ट्रेन के आगे सेल्फी लेने की होड मची रही,ट्रेन को देखने के लिए भारी संख्या में महिला,पुरूष आदि मौजूद रहे।इसके उपरांत मेमू 15 मिनट रूकने के बाद 12 बजकर 47 मिनट पर दिलदारनगर जंक्शन के लिए रवाना हुई। स्टेशन पर एसडीएम जमानियां अभिषेक कुमार, तहसीलदार देवेन्द्र यादव,आर पी एफ इंस्पेक्टर बालगंगाधर ,स्थानीय थाना पुलिस मय भारी महिला/ पुरूष आरक्षियों संग सुबह से ही मेमू के आने एवं उसके नये स्टेशन से जाने तक जमें रहे।

इस अवसर पर स्टेशन मास्टर अमित कुमार मीना,संदीप,प्रफुल्ल चंद्र राय,विनोद गुप्ता,मेंठ बिन्द,अरविन्द राय,सोनवल प्रधान आशुतोष मौर्या,सोनू राय,जेपी कुश्वाहा,श्रवन राम, परमानंद ,शिवप्रकाश,पंकज कुश्वाहा ,विजय कुश्वाहा तथा गाज़ीपुर सिटी स्टेशन पर आयोजित समारोह में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, एसपी ओमवीर सिंह, एसपी सिटी ज्ञानेंद्र नाथ, आरपीएफ प्रभारी अमित राय, सांसद राज्य सभा डा संगीता बलवंत, विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ,कृष्ण बिहारी राय, भानुप्रताप सिंह, पूर्व विधायक सुनिता सिंह,पूर्व चेयरमैन विनोद अग्रवाल ,सरोज कुशवाहा,सरोजेश सिंह,अभिनव सिन्हा,मनोज गुप्ता,प्रो शोभनाथ यादव,रवि प्रकाश, ओमप्रकाश राय, प्रवीण सिंह, घूरा सिंह,दयाशंकर पांडेय, अवधेश राजभर,अखिलेश सिंह, संकठा प्रसाद मिश्र,जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, सोशल मीडिया संयोजक कार्तिक गुप्ता, राजेश राजभर, विनोद अग्रवाल,शैलेश राम, साधना राय, रासबिहारी राय, अनिल राजभर, प्रमोद वर्मा, विरेन्द्र चौहान, मनोज बिन्द, नीतीश दूबे, निखिल राय, अविनाश सिंह,अखिलेश राय सहित आदि अन्य लोग उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page