स्टेट बैंक में धरना पर बैठे कांग्रेस कार्यकर्ता

 स्टेट बैंक में धरना पर बैठे कांग्रेस कार्यकर्ता

गाजीपुर। जिला कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को भारतीय स्टेट बैंक परिसर में धरना प्रदर्शन कर नारे बाजी किये। जिलाध्यक्ष सुनील राम ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय ने हाल ही में भाजपा की चुनावी बांड योजना को असंवैधानिक मानते हुए उस पर रोक लगा दी है। अदालत ने राजनीतिक दलों को इस योजना के तहत प्राप्त दान का खुलासा करने का निर्देश दिया। साथ ही भारतीय स्टेट बैंक को चुनावी चंदे की पूरी जानकारी 6 मार्च से पहले सार्वजनिक कर निर्वाचन आयोग को सौंपने का निर्देश दिया था। बावजूद इसके एसबीआई ने इसका पालन अभी तक नहीं किया है। नगर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा ने एसबीआई पर सरकार के दबाव में काम करने का आरोप लगाया और कहा कि सरकारी और गैर सरकारी संस्थाएं आज मोदी सरकार के दबाव में कार्य कर रही हैं। चुनाव में काले धन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के निर्णायक कदम के तौर पर इस फैसले का पूरे देश में व्यापक स्वागत हुआ है। चुनावी चंदा की पूरी जानकारी छह मार्च तक सार्वजनिक करने के निर्देश के बाद भी चुनिंदा कॉर्पोरेट्स के साथ अपने संबंधों के संभावित जोखिम को लेकर चिंतित मोदी सरकार ने भारतीय स्टेट बैंक पर जानकारी साझा न करने का दबाव डाला है । प्रवक्ता अजय श्रीवास्तव ने बताया कि काले धन पर सबको ज्ञान देने वाली भाजपा आज खुद अपने काले धन को उजागर करने से डर रही है। एसबीआई द्वारा समय विस्तार के लिए 30 जून तक पांच महीने के लिए समय मांगा जा रहा , जबकि सुप्रीम कोर्ट ने 6 मार्च तक का ही समय दिया है, जबकि आज सारी बैंकिंग व्यवस्था कंप्यूटराइज्ड है। इस मौके पर ज्ञान प्रकाश सिंह मुन्ना, अजय कुमार श्रीवास्तव, महबूब निशा, बटुक नारायण मिश्रा, चंद्रिका सिंह, हामिद अली, राम नगीना पांडे, सतीश उपाध्याय, इस्लाम मास्टर, दिव्यांशु पांडेय ,धर्मेंद्र, मिलिंद सिंह, कुंदन खरवार, आलोक यादव ,माधव कृष्ण, अनुराग पांडेय, सोनू सिंह यादव, उमेश चंद्र, अखिलेश यादव, देवेंद्र कुमार सिंह, आशुतोष सिन्हा , जय विजय, राहुल कुशवाहा ,संजय गुप्ता, मनोज कुमार, शंभू सिंह कुशवाहा ,विनोद सिंह, शशि भूषण राय, ओमप्रकाश पांडेय , रविकांत मौर्य, मोहम्मद शमीम आदि लोग उपस्थित रहें।

You cannot copy content of this page