सनबीम में के.जी के बच्चों का मनाया दीक्षांत समारोह

 सनबीम में के.जी के बच्चों का मनाया दीक्षांत समारोह

गाजीपुर।सनबीम स्कूल महराजगंज में कक्षा केजी के बच्चों का दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे के.जी के बच्चों के साथ-साथ अभिभावकगण भी हिस्सा लिये। कार्यक्रम में बच्चों को दीक्षांत ड्रेस पहनाकर प्रमाण पत्र सौंपा गया । इसके बाद बच्चों ने अपना अनुभव साझा करते हुए कविताए भी सुनाई। अभिभावक बच्चों के प्रस्तुती को देखकर विद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना किये। विद्यालय की डिप्टी डायरेक्टर कविता सिंह ने कहा कि केजी के बच्चों को आज अगले कक्षा में प्रवेश मिल रहा है। जिसके बाद उनकी जिम्मेदारी और बढ़ गई है। उन्होने कहा कि बच्चे देश के भविष्य की नींव है खास तौर से वे बच्चे जो अभी अनुभव तथा अपनी शिक्षा व्यवस्था के साथ साथ जीवन में रोज एक नई बातों को सीखते है। उनके लिए हमारे विद्यालय के अध्यापकों द्वारा आयोजित इस तरीके के कार्यक्रम से विशेष सीख मिलती है और अनुभव का विकास होता है। प्रधानाचार्य अर्चना कुमारी ने कहा कि जीवन में सफल होने के लिए कड़ी मेहनत, समर्पण, कौशल और कार्य के प्रति प्रतिबद्धता होना आवश्यक है। उन्होनें कहा कि आजकल के परिवेश में छोटे छोटे बच्चों के उपर पढ़ाई और जीवन में कुछ बनने को लेकर मानसिक दबाव रहता है। इस परिस्थिति में उनके माता पिता का भी फर्ज बनता है कि वह अपने बच्चों को अच्छी दिशा निर्देश दे, क्योकि प्रारम्भिक शिक्षा तो माता पिता ही दे सकते है। इस अवसर पर विद्यालय की एडमिनिस्ट्रेटर सरोन जालान, उप प्रधानाचार्या तहसीन आब्दि, को-आर्डिनेटर्स सानिया, सिदरा, सुभ्दा तथा विद्यालय के समस्त कर्मचारीगण मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page