स्काउट-गाइड शिविर का समापन

 स्काउट-गाइड शिविर का समापन

शादियाबाद(गाजीपुर) । स्थानीय एएचएम पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय स्काउट-गाइड शिविर का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हुआ। शिविर में प्रतिभागियों ने गांठें बांधना, टेंट बांधना, फूड प्लाजा की व्यवस्था करना, झंडा बांधना आदि का प्रशिक्षण लिया। शिविर में कक्षा तीन से कक्षा 8 तक के सभी छात्र-छात्राओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रतिभागियों ने विभिन्न समूहों के नाम रखे जो पुष्पों और पक्षियों के नाम पर आधारित थे। विद्यार्थियों ने नृत्य एवं संगीत का भरपूर आनंद लिया। कुछ बच्चों ने देशभक्ति के गीतों पर शानदार प्रस्तुति दी। चेयरमैन सुभाष कुशवाहा ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम ही हमारे व्यक्तित्व में साहस, दया, सेवा आदि मूल्यों को समाहित करते हैं। स्कूल के प्रधानाचार्य बीएल राय ने मुख्य अतिथि को सम्मान चिह्न देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने दैनिक जीवन में भी स्काउट गाइड नियमों का पालन करना चाहिए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुन्ना यादव, शाहीन आँख अस्पताल के डायरेक्टर अब्दुल्लाह अहम. ग्राम प्रधान रियाज़ अहमद गुडू , आरसी राम, इमरान सर, अशोक आदि मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page