विद्युत बकाया को लेकर अभियान तेज

 विद्युत बकाया को लेकर अभियान तेज

गाजीपुर। विद्युत विभाग अब राजस्व माह को देखते हुए सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है। सहायक अभियंता सुधीर कुमार ने बताया कि उपभोक्ताओं के घर पहुंचकर लगातार कार्रवाई करते हुये बकाया पर केबिल पोल से डिस्कनेक्ट किया जा रहा है एवं इन उपभोक्ताओं को अंतिम चेतावनी दी गई है की तत्काल बकाया बिल जमा करके ही लाइट पोल से जोड़े। वहीं शहर में स्मार्ट मीटर लगने है जिसमें बकाया बिल का भुगतान होना अति आवश्यक एवं महत्वपूर्ण है ।जिनमें विद्युत उपभोक्ताओं से अपील है कि जितने घरेलू,कमर्शियल, वाणिज्य, औद्योगिक उपभोक्ताओं का बकाया है वे लोग तत्काल अपने नजदीकी कैश काउंटर पर जाकर बिल जमा करके बकाया शून्य करा ले एवं विद्युत विच्छेदन एवं प्राथमिकी से बचे। मार्च राजस्व महीना है जिसमें विभाग को राजस्व अधिक से अधिक वसूली करने का शासन द्वारा लक्ष्य दिया गया है जो समय से पूरा करना है। ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए तैयारी भी तेज कर दी गई है। विद्युत वितरण मंडल गाजीपुर के अधीन चारों डिवीजन के तहत सभी 62 उपकेंद्रों से निर्गत समस्त फीडर की समीक्षा करके शासन स्तर पर ट्रांसफार्मर सहित समस्त उपकरण की सूची भेजी गई है।

You cannot copy content of this page