वरिष्ठ कोषाधिकारी के कर्मचारी विरोधी नीतियों से पेंशनर्स नाराज

 वरिष्ठ कोषाधिकारी के कर्मचारी विरोधी नीतियों से पेंशनर्स नाराज

गाजीपुर। सेवा निवृत कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन की मासिक बैठक जिला मुख्यालय स्थित लोक निर्माण विभाग के जेई संघ भवन में जिलाध्यक्ष मुक्तेश्वर श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई ।बैठक में जिले के वरिष्ठ कोषाधिकारी द्वारा पेंशनर्स एवं कर्मचारी शिक्षक के साथ अमर्यादित व्यवहार एवं परिचय पत्र में किए जा रहे असहयोग से पेंशनर्स दुखी हैं। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पूर्व अध्यक्ष अम्बिका दूबे चेतावनी दिये कि यदि वरिष्ठ कोषाधिकारी अपनी कार्यपद्धति में बदलाव नहीं किया तो कार्यालय के समक्ष आन्दोलन करने को बाध्य होंगे। जिला मंत्री जनार्दन सिंह अपने साथियों से सदस्यता अभियान शुरु करने की अपील किये। कोषाध्यक्ष अशोक कुमार आय व्यय प्रस्तुत किये। बैठक में संरक्षक बरमेश्वर उपाध्याय, सत्य नारायण पाण्डेय,गोपाल पाण्डेय,उग्रसेन सिंह,कपिल मुनि,नरेंद्र सिंह,लल्लन सिंह अक्षैवर राय,अवधेश श्रीवास्तव, विजय शंकर राय,महामुनि चौरसिया,अनूप सिन्हा, रामानुज राय,डी एन श्रीवास्तव, जीउत शर्मा,नरसिंह राम,कालिका सिंह,पारस राय,समीउल्लाह अंसारी रहे।संचालन जिलामंत्री जनार्दन सिंह एवं अंबिका दूबे ने संयुक्त ने किया। जिलाध्यक्ष मुक्तेश्वर श्रीवास्तव सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किये।

You cannot copy content of this page