स्वामी सहजानन्द में पकड़ा गया एक नकलची

 स्वामी सहजानन्द में पकड़ा गया एक नकलची

गाजीपुर। स्वामी सहजानन्द पीजी कालेज में प्रातः सत्र में पूर्वांचल विश्वविद्यालय की बीएड परीक्षा के प्रथम सेमेस्टर की मंगलवार को सम्पन्न हुई। परीक्षा में 425 पंजीकृत छात्रों में से 402 परीक्षा में सम्मिलित हुए जबकि 23 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस परीक्षा में कक्ष निरीक्षकों ने जन भारती महाविद्यालय, तलवल की एक परीक्षार्थी को अनुचित साधन सामग्री के साथ पकड़े जाने पर रस्टीकेट कर दिया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. वीके राय ने बताया कि महाविद्यालय को नौ स्ववित्तपोषित बीएड महाविद्यालयों का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि महाविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय प्रशासन से अनुरोध किया गया था कि महाविद्यालय को बीएड परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र न बनाया जाय क्योंकि बार बार बाहरी परीक्षाओं के कारण महाविद्यालय में रूटीन पठन-पाठन में व्यवधान पड़ता है। परीक्षा के सफल एवं सुचितापूर्ण संचालन के लिए प्रो. अवधेश नारायन राय के नेतृत्व में एक परीक्षा-समिति का गठन किया गया है। परीक्षा के दौरान आंतरिक उड़ाका दल सभी कक्षों में सतर्कता पूर्वक जांच तथा तथा सभी परीक्षार्थियों की तलाशी लेता है।

You cannot copy content of this page