गांजा के साथ बीएसएफ का जवान पकड़ा गया

 गांजा के साथ बीएसएफ का जवान पकड़ा गया

जमानियां(गाजीपुर)। कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने 17 जनवरी को वाहन चेकिंग के दौरान एक वाहन से साढ़े 47 किलो गांजा बरामद कर एक बीएसएफ के जवान को गिरफ्तार किया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक श्यामजी यादव और स्वाट टीम प्रभारी रामाश्रय राय हमराहियों के साथ अभईपुर मोड़ के पास चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक वाहन तेज गति से आ रहा था। पुलिस कर्मियों ने उसे रोका। गाड़ी की तलाशी लेने पर एक झोले में रखा साढ़े 47 किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम कादालुरु थाना डी हीरेहाल, जनपद अनन्त पुरम राज्य आन्ध्रप्रदेश निवासी पाटिल विजय भास्कर बताया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पूछताछ में पकड़ा गया आरोपी अपने को बीएसएफ में तैनात बता रहा है। उसने बताया कि वर्तमान में 9th बटालियन अल्फा कम्पनी हिसार हरियाणा में नियुक्त है । इस समय वह छुट्टी पर है । उसने पुलिस को बताया कि पैसे की लालच में आन्ध्रप्रदेश व उड़ीसा से सस्ते दामों पर गांजा खरीद कर अपनी गाड़ी से उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल व बिहार प्रान्त में ऊँचे दामों पर बेचता है। जिसमे काफी आर्थिक लाभ होता है । पुलिस ने उसे वाहन के साथ गांजा सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बीएसएफ का जवान है या नहीं पता लगाया जा रहा है।

You cannot copy content of this page