सत्यदेव डिग्री कालेज में छात्रों को मिला स्मार्टफोन

 सत्यदेव डिग्री कालेज में छात्रों को मिला स्मार्टफोन

गाजीपुर। सत्यदेव डिग्री कॉलेज सभागार में तहसील के अधिकारी विनोद कुमार सिंह गुरुवार को छात्र-छात्राओं को 129 स्मार्टफोन वितरण किये। सत्यदेव डिग्री कालेज के निदेशक अमित सिंह रघुवंशी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर के किया गया। सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस के सीएमडी प्रोफेसर आनंद कुमार सिंह ने विनोद सिह को अंगवस्त्र,प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।प्रो.आनंद सिंह ने कहा कि छात्रों को मोबाइल सरकार उनके अध्ययन के विस्तार के लिए दे रही है। छात्रों को सतर्क होकर इस डिवाइस का प्रयोग करना होगा।उन्होंने इस डिवाइस द्वारा समाज के लोगो से संपर्क का माध्यम बनाने का महत्वपूर्ण उपकरण के साथ ही अपने अध्ययन सामग्री को प्राप्त करने के उपकरण के रूप में भी किया जा सकता है।प्रो. सिंह मोबाइल के प्रयोग में बरतने जाने वाले सावधानियों को भी बताये। धन्यवाद प्रस्ताव प्राचार्य डॉ रामचंद्र दुबे ने किया इस कार्यक्रम में सत्यदेव ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के काउंसलर दिग्विजय उपाध्याय और कॉलेज के प्राध्यापक उपस्थित रहे ।संचालन अमित सिंह रघुवंशी ने किया।

You cannot copy content of this page