कार और बाइक की टक्कर में चाची- भतीजा की मौत

 कार और बाइक की टक्कर में चाची- भतीजा की मौत

बहरियाबाद(गाजीपुर)। बाजार से दक्षिण सैदपुर मार्ग स्थित उदंती नदी पुल पर सोमवार की दोपहर तेज रफ्तार कार व बाइक की जबरदस्त टक्कर में बाइक सवार चाची-भतीजे की मौत हो गई जबकि एक अन्य महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई घायल महिला को तत्काल पीएचसी मिर्जापुर ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। दुर्घटना के बाद चालक व अन्य सवार लोग कार छोड़कर फरार हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस कार व बाइक को थाने भेजवा कर दोनों शव को कब्जे में ले लिया। आजमगढ़ जनपद के तरवां थाना क्षेत्र के मोकलपुर गांव निवासी मोनू राजभर(18) पुत्र दल सिंगार राजभर अपनी चाची कमला देवी(40) पत्नी जगदीश राजभर व बगल गांव कुडियारी की रिश्तेदार शकुन्तला राजभर को लेकर बाइक से सैदपुर थाना के खजुरा गांव रिश्तेदारी में तेरही के निमंत्रण में शामिल जा रहा था। बताते है कि जैसे ही बाइक सवार बहरियाबाद बाजार से आगे सैदपुर मार्ग पर स्थित उदंती नदी पुल पर पहुंचा। उसी दौरान सैदपुर की तरफ से आ रही तेज कार पहले पुल पर खड़ी साइकिल को टक्कर मार दिया। टक्कर लगते ही कार अनियंत्रित होकर बाइक में जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतना तेज था कि बाइक चला रहा मोनू व महिला शकुन्तला देवी उछल कर नदी में जा गिरी, जबकि उसकी चाची कमला देवी पुल की रेलिंग से टकराकर गंभीर रुप से घायल हो गयी। रेलिंग में टकराने से महिला के दोनों पैर टूट गये और वह औंधे मुंह गिर अचेत पड़ी रही। उधर कुछ दूरी पर मछली मार रहे मछुआरे टक्कर की जोरदार आवाज सुनकर घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े और आनन-फानन में दोनों को नदी से बाहर निकाला। तब तक मोनू की मौत हो चुकी थी व शकुंतला गम्भीर रूप से घायल होकर वेहोश हो गई थी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बाइक घिसटकर पुल के उत्तरी छोर पर पहुंच गई थी व कार के परखच्चे उड़ गए थे। लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायल महिलाओं को सीएचसी मिर्जापुर लेकर गई। जहाँ डाक्टरों ने चाची कमला देवी को मृत घोषित कर दिया।गंभीर रूप से घायल शकुन्तला को जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया। इधर पुलिस ने मौके पर क्षतिग्रस्त कार को जेसीबी से व बाइक व साइकिल को ट्रैक्टर पर लादकर थाने लाई। प्रभारी एसओ रूस्तम खान ने बताया कि चाची व भतीजे के शव को कब्जे में लिया गया है। कार चालक फरार है। चालक की तलाश की जा रही है। अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

You cannot copy content of this page