पिछड़ा विरोधी है भाजपा सरकारः अजय यादव

 पिछड़ा विरोधी है भाजपा सरकारः अजय यादव

गाज़ीपुर। कांग्रेस पार्टी 26 दिसंबर को लंका मैदान में विशाल पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में जातिगत जनगणना और आरक्षण बढ़ाओ अभियान का नारा बुलंद किया गया। इसके जरिये पिछड़ी जातियों को कांग्रेस की नीतियों से जोड़कर गोलबंद करने का मंत्र मंच से वक्ताओं ने साझा किया। कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग विभाग की ओर से कुर्मी, पाल, यादव, निषाद, नोनिया, मौर्या, नाई, कुम्हार, लोधी, कहार, लोहार, बढ़ई, चौरसिया, राजभर, बंजारा, कसेरा सहित पिछड़े एवं अति पिछड़े, दलित, किसान, महिला और अल्पसंख्यक समाज पर फोकस रहा। प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव कहे कि सम्मेलनों के माध्यम से कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे , सांसद राहुल गाँधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी द्वारा देश भर में सामाजिक असमानता, भागीदारी की कमी और भेदभाव सहित हर समस्या के समाधान वाले मुद्दे जातिगत जनगणना की मुहिम को गाँव गाँव तक पहुँचाना प्राथमिकता है। इस सम्मेलन का नारा है “जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी”। मुख्य अतिथि कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव ने जातिगत जनगणना द्वारा सभी वर्गों की सही आबादी और देश के सभी संस्थानों संसाधनों में सभी वर्गों के हक़ हिस्सेदारी अभियान को सामाजिक और आर्थिक परिवर्तन, आंदोलन का सबसे बड़ा अभियान बताया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पिछड़ा विरोधी है, अगर नहीं होती तो आज जातिगत जनगणना देश भर में लागू हो चुकी होती।जिलाध्यक्ष सुनील राम और शहर अध्यक्ष ने कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर कांग्रेस की जन नीतियों को घर घर पहुंचाने का संकल्प दोहराया।पूर्व प्रदेश सचिव जनक कुशवाहा ने पिछड़े दलित आदिवासी और अल्पसंख्यक की भागीदारी पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गाँधी के मुहिम जिसकी जितनी आबादी, उतना उसका हक़’ की बात दोहराते हुए पार्टी की प्रतिबद्धता को रखा। डा. संगीता राजभर ने जातिगत जनगणना की वकालत करते हुए, मोदी – योगी सरकार पर आरोप लगाया कि आरएसएस मानसिकता वाली बीजेपी सरकार उद्योगपतियों से चंदा लेकर उद्योगपतियों का कर्जा माफ़ कर रही, सरकारी संपत्ति बेंच रही है। शंभू कुशवाहा जिलाध्यक्ष कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग ने आगंतुकों का स्वागत किया। कहा कि कांग्रेस पार्टी लोकसभा 2024 चुनाव में भाजपा को हराकर जनता ओबीसी, एससी-एसटी, अल्पसंख्यक, मजदूर, किसान – युवाओं का शोषण करने वाली बीजेपी को सत्ता से बाहर करेगी। महासम्मेलन में पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दुबे ,पूर्व विधायक पशुपतिनाथ राय, एआईसीसी सदस्य रविकांत राय, विनीता यादव प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा पिछड़ा विभाग, शफीक अहमद, लाल साहब यादव, अजय कुमार श्रीवास्तव, सीमा विश्वकर्मा, जितेंद्र पटेल, चंद्रिका सिंह, महबूब निशा,आलोक यादव, ओम प्रकाश यादव, हरि ओम यादव, गयासुद्दीन, दिनेश राम, उषा चतुर्वेदी प्रमिला देवी ,दौलत सिंह, सतीश उपाध्याय संजय गुप्ता , दिव्यांशु ,कुंदन खरवार ,गुलबास यादव, मुसाफिर बिन्द, जितेंद्र बिन्द, दीना यादव, सुधांशु त्रिवेदी,धर्मेंद्र, राजेश गुप्ता,विद्याधर पांडेय, अजय दुबे विश्वनाथ जायसवाल ओमप्रकाश राजभर जावेद अनुजपंचम गुप्ता आदि हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page