ट्रेन ठहराव की मांग को लेकर करेंगे रेल चक्काजाम

 ट्रेन ठहराव की मांग को लेकर करेंगे रेल चक्काजाम

—रेल अधिकारी मांगों को मान लेते है तो स्थगित कर देंगे धरना-प्रदर्शन

गहमर (गाजीपुर)। गहमर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन ठहराव को लेकर भूतपूर्व सैनिक सेवा समिति एवं रेल ठहराव समिति के सदस्यों अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन आठवें दिन रविवार को भी जारी रहा। इस मौके पर समिति के सदस्यों ने 26 जुलाई को आयोजित रेल चक्काजाम संबंध में प्रेसवार्ता की। इस मौके पर भूतपूर्व सैनिक सेवा समिति के अध्यक्ष मारकंडेय सिंह ने कहा कि मैने पत्रक के माध्यम से, सोशल मीडिया एवं प्रदर्शन के माध्यम से रेलवे के उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अपने स्टेशन पर बंद हुए ट्रेनों के पुनः ठहराव की मांग किया, लेकिन रेलवे के उच्चाधिकारी मौन साधकर हमारी मांगों को दरकिनार कर रहे हैं। इसलिए हम पूर्व नियोजित कार्यक्रम तहत 26 जुलाई शांतिपूर्ण तरीके से रेल ट्रैक को जाम कर अपनी मांगों को रखेंगे।
उन्होंने कहा कि अब तक शासन-प्रशासन के प्रतिनिधिमंडल से जो भी वार्ता हुई, उसमें किसी ने भी यह नहीं बताया है कि गहमर स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव क्यो बंद कर दिया गया है। इसका उत्तर रेल विभाग या प्रशासन के किसी अधिकारी के पास नहीं है। ऐसे में यह सवाल उठता है कि इसका जवाब कौन देगा। कोविड-19 के लाकडाऊन के समाप्ति के बाद जो भी ट्रेनें फिर से शुरु की गई, उनका ठहराव अगर सिर्फ गहमर स्टेशन से हटाया गया और इसका कोई कारण नहीं है तो निःसंदेह यह रेल विभाग की मनमानी की ओर संकेत करता है। हम लोग पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत 26 जुलाई दिन को शांतिपूर्ण तरीके से रेल ट्रैक को जाम कर अपनी मांगों को रखेंगे। उन्होंने कहा कि कि अगर रविवार की शाम तक रेलवे के अधिकारी हमारी मांगों को मांग लेते हैं या लिखित रूप से हमें आश्वस्त करते हैं कि हमारी ट्रेनों का ठहराव पुनः सुनिश्चित किया जाएगा तो हम अपना धरना-प्रदर्शन स्वतः ही खत्म कर लेंगे। अगर हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो हम हर हाल में 26 जुलाई को 11 बजे से रेल ट्रैक जाम कर रेलवे को झुकने को मजबूर करेंगे। इस अवसर पर कामदेव सिंह, अमित सिंह, शिवानंद सिंह, कुणाल सिंह, आनंद मोहन, अभिषेक सिंह, शशि सिंह, महेंद्र उपाध्याय, शिवानंद सिंह आदि मौजूद रहे हैं।

You cannot copy content of this page