छात्राओं को सुरक्षा के प्रति किया जागरूक

 छात्राओं को सुरक्षा के प्रति किया जागरूक

गाजीपुर। मिशन शक्ति अभियान चरण तीन के अन्तर्गत बुधवार को पुलिस विभाग द्वारा ‘महिला सुरक्षा’ विषय पर महिला कालेज में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें छात्राओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। पुलिस विभाग से आए हुए शैलेंद्र यादव, कंचन मिश्रा ने महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, 181, 112, 108 आदि का प्रयोग करने के लिए छात्राओं को प्रेरित किया। कहा कि किसी भी तरह के अपराध को चुपचाप सहन करना अपराध को बढ़ावा देना है। अतः हमें मौन छोड़कर सामने आना चाहिए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य सविता भारद्वाज ने कहा कि ‘चुप्पी तोड़ो हल्ला बोलो’ के सिद्धांत पर चलने की आवश्यकता है। छात्राओं को जागरूक करने का मंतव्य यह है कि छात्राओं के साथ-साथ उनसे जुड़े तमाम परिवारी जन और अन्य लोग भी जागरूक हो सकेंगे। अपराध घटित होने के बाद संज्ञान में लेने से अच्छा है कि उसके लिए पहले से ही सतर्क हुआ जाए। इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डा. अमित यादव, एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट शशिकला जायसवाल, डा. संगीता मौर्य, डा. निरंजन कुमार यादव आदि उपस्थित रहे।

This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A8%E0%A5%8B%E0%A4%A6-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%AF-%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%9F%E0%A4%B2-%E0%A4%97%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%A1-791x1024.jpg

You cannot copy content of this page