ऊपर वाला कभी-कभी ऐसा जख्म दें, देता है कि…

 ऊपर वाला कभी-कभी ऐसा जख्म दें, देता है कि…

गाजीपुर। ऊपर वाला कभी-कभी किसी को ऐसा जख्म दें, देता है, जिसका भरना शायद ताउम्र संभव नहीं है। कुछ ऐसा ही जख्म दे दिया सदर कोतवाली क्षेत्र के कोयलाघाट मोहल्ला निवासी दो परिवार को, जिनके घरों के चिराग गेंद खेलते-खलते पतित पावनी के गोद में समा गए। गंगा में डूबने से मासूम की मौत से जहां परिवार में कोहराम मच गया, वहीं मोहल्लावासी शोक के सागर में डूब गए।
घटना के संबंध में बताया गया है कि नगर के कोयलाघाट निवासी गोविंद राय का पुत्र रिशु राय (6) और इसी मुहल्ला निवासी डा. रीतेश राय का पुत्र कान्हा (7) मंगलवार की शाम करीब पांच बजे घर के बाहर गेंद खेल रहे थे। खेलते-खेलते उनकी गेंद गंगा में चली गई। उसे निकालने के लिए मासूमों की कदम पतित पावनी की तरफ बढ़ गए। गंगा की गहराई से अंजान मासूम गेंद निकालने के लिए पानी में उतर गए और डूब गए। इसकी जानकारी होते ही परिजनों के साथ ही मौके पर मोहल्लावासियों की भीड़ लग गई। लोगों ने तत्काल इस घटना की सूचना पुलिस को दी। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई। गोताखोरों के माध्यम के माध्यम से मासूम की तलाश शुरू करा दिया। इस दौरान परिवार के लोग गंगा की लहरों पर नजर टिकाए यह पतित पावनी से यह विनती करते रहे कि उनके कलेजे के टुकड़ें सही-सलामत वापस मिल जाए, लेकिन जैसे ही गोताखोरों ने मासूमों का शव गंगा से बाहर निकाला, परिजनों का कलेजा फट गया और वह घटना के लिए ऊपर वाले की दुहाई देते हुए चीख-पुकार करने लगे। परिजन की बिलखन सुन वहां मौजूद हर किसी की आंखें छलछला गई। बिलख रहे परिजनों को सांत्वना देने वाले खुद के सागर में डूब गए। इस संबंध में सदर कोतवाल विमल मिश्रा ने बताया कि पंचनामा कर शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है।

You cannot copy content of this page