मरदह(गाजीपुर)। राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में क्षेत्र के राईपाटी दुर्खुर्शी गांव निवासी शिवम गिरी को प्लेयर ऑफ कबड्डी पदक मिला है।जिससे परिजनों सहित क्षेत्र में हर्ष का माहौल व्याप्त है।शिवम ने जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय की ओर से कब्बड्डी प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करके स्वर्ण पदक हासिल किया है। समाजसेवी रामनरायण यादव ने बताया कि समाज कल्याण विभाग की ओर से बाबू केडी सिंह स्टेडियम लखनऊ में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यालय में इण्टमिडिएट पढ़ने वाले छात्रों की टीम ने प्रतिभाग कर के कब्बड्डी प्रतियोगिता में (गोल्ड मेडल)/कबड्डी पदक हासिल किया है। शिवम गिरी को प्रथम स्थान आने पर प्लेयर ऑफ कबड्डी पदक मिलने से ग्रामीण अंचल के प्रतिभाओं को निखरने का एक सुनहरा अवसर मिलेगा। बरही गांव स्थित पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामनारायण यादव के आवास पर स्वागत समारोह का आयोजन किया गया ।जहां से गाजे-बाजे के साथ महाहर धाम जूलूस निकालकर भव्य नागरिक अभिनंदन हुआ।जिसका नेतृत्व विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक मनोज कुमार ने किया। इस अवसर पर रमाशंकर गिरी,प्रधान प्रतिनिधि तेज बहादुर राजभर,क्षेत्र पंचायत सदस्य पूनम देवी,पूर्व प्रधान चंद्रभान यादव,त्रिभुवन चौबे,हीरा पहलवान,जयप्रकाश यादव,बेचू गिरी,राजकुमार गिरी,रामजी चौहान,सुरेश कुमार,अरविंद कुमार,स्वामीनाथ गिरी,दुखीनाथ गिरी,विजय गिरी,सुभाष गिरी,राहुल गिरी,गोपाल गिरी,चमन कुमार,अरुण कुमार, शिवम ठाकुर,मुकेश चोबे,डॉ पप्पू यादव,योगेंद्र राम,रामानंद गिरी आदि मौजूद रहे।